Home > वीडियो > जब मिले दो पुराने Lovebirds! बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की मुलाकात ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी!

जब मिले दो पुराने Lovebirds! बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की मुलाकात ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी!

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की हालिया मुलाकात ने 'सॉल्जर' फिल्म के दिनों की यादें ताजा कर दी हैं, दोनों का एक-दूसरे को गले लगाते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं, फैंस इस आइकोनिक जोड़ी को लंबे समय बाद एक साथ खुश देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 1, 2026 1:11:37 PM IST

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की हालिया मुलाकात ने बॉलीवुड गलियारों में पुरानी यादों का सैलाब ला दिया है, ‘सॉल्जर’ फिल्म की यह सदाबहार जोड़ी जब एक-दूसरे से मिली, तो उनकी गर्मजोशी और प्यार भरे हग ने फैंस का दिल जीत लिया, इस खूबसूरत रीयूनियन ने 90 के दशक के उस सुनहरे दौर की याद दिला दी है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी भावुक और उत्साहित नजर आ रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement