276
Mysterious Blazer Girl Walk: लड़की ने ब्लेजर पहनकर सड़क पर ऐसा ‘रैंप वॉक’ किया कि लोग हैरान रह गए, राह चलते लोगों ने उसे देखकर कहा, ये कौन-सा नया रैंप है? वीडियो या घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लड़की के जज्बे और स्टाइल की जमकर चर्चा हो रही है, वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं, इस सड़क शो ने फैशन और आजादी के नए मायने खड़े कर दिए हैं — अब रैंप सिर्फ स्टेज पर नहीं, सड़कों पर भी दिख रहा है.