Home > वीडियो > Bigg Boss OTT 2 फेम Manisha Rani का ‘Chillgum’ पर वल्गर डांस, फैंस बोले – फुटेज के लिए इतनी गिरीं!

Bigg Boss OTT 2 फेम Manisha Rani का ‘Chillgum’ पर वल्गर डांस, फैंस बोले – फुटेज के लिए इतनी गिरीं!

Manisha Rani: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) की फेमस कंटेस्टेंट मनीषा रानी का 'Chillgum’ गाने पर डांस विवादों में घिर गया है, उनके कथित 'अश्लील' मूव्स के कारण सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा है, दर्शक मनीषा पर 'नकली' होने और केवल कैमरा फुटेज पाने के लिए ऐसे स्टंट करने का आरोप लगा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 12, 2025 8:44:03 AM IST

Manisha Rani: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की फुटेज लीक हुई है जिसमें मनीषा रानी ‘Chillgum’ गाने पर डांस कर रही हैं, उनके इस डांस को दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा ‘वल्गर’ मान रहा है, जिसके कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है, फैंस ने आरोप लगाया है कि यह डांस उनकी ‘फेक’ रणनीति का हिस्सा है जिसका उद्देश्य बस शो में बने रहने के लिए सनसनी फैलाना है, यह विवाद मनीषा के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. 

संबंधित खबरें

Advertisement