Tanya Mittal : इस साल के बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 ) में आई तान्या मित्तल (Tannya Mittal) को लोग पसंद के साथ ही जम कर ट्रोल भी कर रहे हैं, लोगों को उनका खुद से ओवर ऑब्सेशन (obssession) और उनकी बस नाम की साड़ी का फैशन आँखों मे खटक रहा है, हालाँकि तान्या (Tanya) हमेशा कहती हैं कि वह सिर्फ Saree पहनती हैं और छोटे या रिवीलिंग (revealing) कपड़े नहीं पहनती, फिर भी उनका यह स्टाइल फैंस की नजरों से नहीं बच सका.
हाल ही मे उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे वो किसी ठंडे इलाके मे साड़ी पहन कर हाथ सैकती नजर आ रही है, लेकिन ठंड के बावजूद उन्होंने हाफ ब्लाउज (Half Blouse) पहनना पसंद करा जो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया और ट्रोल का हिस्सा बन गया.