Home > वीडियो > Tanya Mittal ने पतली डोरी वाला पहना ब्लाउज , लोग बोले-ठंड में भी फैशन!

Tanya Mittal ने पतली डोरी वाला पहना ब्लाउज , लोग बोले-ठंड में भी फैशन!

Tanya Mittal Bigg Boss 19 में एंट्री करते ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. उनकी self-obsession पर सोशल मीडिया में लगातार मजाक बनाया जा रहा है, हालांकि Tanya हमेशा कहती हैं कि वह सिर्फ Saree पहनती हैं, मगर उनका इस तरह की साड़ी पहनना भी भरी पड़ गया.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 12, 2025 12:20:29 PM IST

Tanya Mittal : इस साल के बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 ) में आई तान्या मित्तल (Tannya Mittal) को लोग पसंद के साथ ही जम कर ट्रोल भी कर रहे हैं, लोगों को उनका खुद से ओवर ऑब्सेशन (obssession) और उनकी बस नाम की साड़ी का फैशन आँखों मे खटक रहा है, हालाँकि तान्या (Tanya) हमेशा कहती हैं कि वह सिर्फ Saree पहनती हैं और छोटे या रिवीलिंग (revealing) कपड़े नहीं पहनती, फिर भी उनका यह स्टाइल फैंस की नजरों से नहीं बच सका.

हाल ही मे उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे वो किसी ठंडे इलाके मे साड़ी पहन कर हाथ सैकती नजर आ रही है, लेकिन ठंड के बावजूद उन्होंने हाफ ब्लाउज (Half Blouse) पहनना पसंद करा जो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया और ट्रोल का हिस्सा बन गया.

संबंधित खबरें

Advertisement