Your browser doesn't support HTML5 video.
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर एक भाभी जी का धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में भाभी जी कमर पर तलवार बांधे हुए मशहूर गाना Afgan Jalebi पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनका कॉन्फिडेंस एक्सप्रेशन और अनोखी एनर्जी देखकर लोगों के होश ही उड़ गए है. डांस के दौरान जिस तरह उन्होंने कमर पर बंधी तलवार को संतुलित रखते हुए स्टेप्स किए, उसने पूरे माहौल में रोचकता और रोमांच दोनों ही बढ़ा दिए.

