Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Funny Video: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 42 वर्षीय इंकीला देवी नाम की एक महिला का जबड़ा एक बड़ा गोलगप्पा खाने की कोशिश में खिसक गया, जिससे उनका मुंह खुला रह गया, स्थानीय डॉक्टर उनके जबड़े को ठीक करने में असमर्थ रहे, जिसके बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र (Higher Medical Center) रेफर कर दिया गया, यह घटना बताती है कि चटपटी पानी-पूरी के शौक में भी सावधानी बरतना जरूरी है.

