409
India vs Pakistan Asia Cup 2025: 2025 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला पल-पल गरमाता जा रहा था, जिसमें कई बार बहस, शब्दों का आदान-प्रदान और यहाँ तक कि गालियां भी दी गईं. पांचवें ओवर में एक बड़ा वाकया तब हुआ जब शुभमन गिल ने हारिस राउफ़ की गेंद पर शॉर्ट-आर्म जैब लगाकर चौका जड़ दिया. यह एक छोटी-सी गेंद थी और गिल ने अपनी पसंदीदा गेंद को पीछे झुककर मिड-विकेट के ऊपर से फ्लैट बैटिंग से खेला.