Home > वीडियो > क्या सच में Ashnoor और Abhishek के बीच हुआ बड़ा Clash? प्यार-यारी से क्लैश तक…

क्या सच में Ashnoor और Abhishek के बीच हुआ बड़ा Clash? प्यार-यारी से क्लैश तक…

Ashnoor Abhishek Fight : अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की दोस्ती अब विवादों में फंसती नजर आ रही है, अचानक शुरू हुए झगड़े और क्लैश के बाद लोग और सोशल मीडिया इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं, फिलहाल देखना यह है की यह लड़ाई कहाँ तक बढ़ती है.

By: Sumaira Khan | Published: September 22, 2025 1:18:49 PM IST

Ashnoor Abhishek Fight : बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 19 में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) कभी सबसे अच्छे दोस्त माने जाते थे, लेकिन अब उनके बीच अचानक तनाव और क्लैश की खबरें सामने आई हैं। लोग इस लड़ाई को लेकर चर्चा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएँ फैल रही हैं। अब देखना यह है कि यह झगड़ा कहाँ तक जाता है और दोनों का रिश्ता कैसे बदलता है.

संबंधित खबरें

Advertisement