332
Ashnoor Abhishek Fight : बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 19 में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) कभी सबसे अच्छे दोस्त माने जाते थे, लेकिन अब उनके बीच अचानक तनाव और क्लैश की खबरें सामने आई हैं। लोग इस लड़ाई को लेकर चर्चा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएँ फैल रही हैं। अब देखना यह है कि यह झगड़ा कहाँ तक जाता है और दोनों का रिश्ता कैसे बदलता है.