327
Alia Bhatt Without Makeup : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी नेचुरल ब्यूटी (Natural Beauty) किसी भी मेकअप की मोहताज नहीं, उनका विदआउट मेकअप लुक (Without Makeup Look) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो रहे हैं, उनकी स्किन,ग्लो, चार्म (Skin, Glow, Charm) और नेचुरल स्माइल (Natural Smile) ने सबका दिल जीत लिया, लड़कियां भी उनके इस लुक को देखकर हैरान हैं और तारीफ करते हुए कह रही हैं की यही असली खूबसूरती है.