Alia Bhatt Launched Ed-a-Mamma Babycare: बॉलीवुड अभिनेत्री और बिजनेसस्वुमेन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव (Jio World Drive) में Ed-a-Mamma के क्लीन कौन्सियस बेबीकेयर रेंज को लॉन्च किया, इस खास और सलीके से तैयार इंस्टॉलेशन के जरिए ब्रांड ने पर्सनल केयर सेगमेंट में अपनी एंट्री की है, यह नया रेंज Ed-a-Mamma की सोच को सिर्फ टिकाऊ कपड़ों तक सीमित ना रखकर, अब रोजमर्रा के बेबी केयर प्रोडक्ट्स तक आगे बढ़ाता है, यह रेंज बच्चों की नाज़ुक त्वचा को ध्यान में रखते हुए सेफ, क्लीन और केयरफुल प्रोडक्ट्स पर आधारित है, अब देखना यह है की आलिया का ये ब्रांड सबको पीछे छोड़ता है या खुद को आगे निकलता है.
16