272
Akansha Puri Hot Look: इवेंट में आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) ने ऐसा हॉट और बोल्ड लुक पेश किया कि सबकी निगाहें वहीं थम गईं, उन्होंने पीछे से खुला और सामने से शानदार जलता हुआ गाउन पहना, जो उनके कर्व्स को परफेक्ट तरीके से हाइलाइट कर रहा था, उनकी स्टाइल, कॉन्फिडेंस और ग्रेस ने फैंस को दीवाना बना दिया, सोशल मीडिया पर उनका यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग कमेंट कर तारीफों की बौछार कर रहे हैं, आकांक्षा पुरी ने साबित कर दिया कि स्टाइल और एटीट्यूड दोनों ही किसी भी इवेंट की शान बढ़ा सकते हैं.