Home > वीडियो > हुस्न-ए-सादगी: Aditi Bhatia का सूट में सिंपल अवतार देख, फैंस बोले- ये तो हुबहू हानिया आमिर है!

हुस्न-ए-सादगी: Aditi Bhatia का सूट में सिंपल अवतार देख, फैंस बोले- ये तो हुबहू हानिया आमिर है!

Aditi Bhatia: भारतीय अभिनेत्री अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) की सादगी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है, अपने सिंपल एथनिक सूट लुक में उनकी मासूमियत और सुंदरता देखकर फैंस फिदा हो गए हैं, और उनकी तुलना हानिया आमिर (Hania Aamir) से कर रहे हैं, अदिति का यह ग्रेसफुल और साधारण अंदाज साबित करता है कि असली खूबसूरती सादगी में ही होती है.

By: Sumaira Khan | Published: November 5, 2025 9:31:56 AM IST

Aditi Bhatia: टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) अपनी सादगी और प्राकृतिक सुंदरता से सबका ध्यान खींच रही हैं, खासकर, जब वह पारंपरिक सलवार सूट में नजर आती हैं, तो उनकी खूबसूरती देखने लायक होती है, उनकी सादगी भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, और फैंस उन्हें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की तरह ही खूबसूरत और मासूम बता रहे हैं, उनका यह सिंपल और एलिगेंट अवतार दर्शकों को खूब भा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement