71
70 Year Dadi Dance : सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 70 साल की अम्मा जी ‘सैया आए नींद चुराए’ गाने पर धमाकेदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन इतने कमाल के हैं कि वीडियो देखते ही लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहे. सबसे दिलचस्प बात यह कि है उनके बगल में बैठी आंटी अम्मा के हर स्टेप पर टकटकी लगाकर देखती रही हैं.