Home > वीडियो > My Skin Is Ugly…5 साल की लड़की की त्वचा के रंग को लेकर हुई परेशानियां, मां ने शेयर किया भावुक Video

My Skin Is Ugly…5 साल की लड़की की त्वचा के रंग को लेकर हुई परेशानियां, मां ने शेयर किया भावुक Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां द्वारा शेयर किया गया भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी 5 साल की बेटी रोते हुए अपनी त्वचा के रंग को लेकर दर्द बयां करती नजर आ रही है.

By: Nandani shukla | Last Updated: December 15, 2025 4:11:23 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां द्वारा शेयर किया गया भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी 5 साल की बेटी रोते हुए अपनी त्वचा के रंग को लेकर दर्द बयां करती नजर आ रही है. बच्ची बताती है कि स्कूल में बच्चे उसके रंग को भद्दा कहकर चिढ़ाते हैं, जिससे यह अपना रंग बदलना चाहती है. 

वीडियो में मां प्यार से उसे समझाती है कि वह खूबसूरत है और हर इंसान का रंग अलग होता है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. मां ने बताया कि लगातार तानों की वजह से बच्ची का आत्मविश्वास टूटने लगा और वह खुद को कमतर समझने लगी. 

संबंधित खबरें

Advertisement