Odisha Video: ओडिशा के बालासोर जिले के तलसारी समुद्र तट पर गुरुवार को मछुआरों ने 30 फीट लंबी और 50 क्विंटल से ज्यादा वजन वाली विशाल शार्क पकड़ी, जिसे देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह शार्क सहबाजिपुर गांव के पांच मछुआरों की टीम के जाल में फंसी थी,जिसको नेतृत्व नंदू बेहेरा कर रहे थे. पारंपरिक भूतभूति नाव से निकली टीम शुरुआत में इस विशाल मछली को देखकर घबरा गई, लेकिन हिम्मत जुटाकर उसे काबू करने लगी. शार्क का वजन इतना ज्यादा था कि पांच लोग उसे खींच नहीं पा रहे थे. मछुआरों की पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचने लगे और 100 से ज्यादा लोगों की मदद अंतत:शार्क को किनारे लाया जा सका.
131