Home > वीडियो > Viral Video: बालासोर हॉस्टल में 10 साल के छात्र को जंजीर से बांधा, जानें क्या है वजह?

Viral Video: बालासोर हॉस्टल में 10 साल के छात्र को जंजीर से बांधा, जानें क्या है वजह?

Viral Video: ओडिशा के बालासोर जिले में एक सरकारी हॉस्टल से बेहद चौंकान वाला मामला सामने आया है. क्लास 4 में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र को करीब 10 दिनों तक बेड से जंजीर में  बांधकर रखा गया. जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया और प्रशासन ने तुरंस जांस शुरू कर दी.

By: Nandani shukla | Published: December 5, 2025 12:30:14 PM IST

Viral Video: ओडिशा के बालासोर जिले में एक सरकारी हॉस्टल से बेहद चौंकान वाला मामला सामने आया है. क्लास 4 में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र को करीब 10 दिनों तक बेड से जंजीर में  बांधकर रखा गया. जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया और प्रशासन ने तुरंस जांस शुरू कर दी. 

यह घटना बेगुनिया स्थित सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल के हॉस्टल की है. बताया जा रहा है कि बच्चा बार-बार बिना अनुमित हॉस्टल से निकलकर घर भाग जाता था, जिसके चलते उसे रोकने के लिए पिता ने ही उसे जंजीर से बांधा. स्कूल प्रशासन के अनुसार, प्रिंसिपल उस समय  एक कार्यक्रम में थे और हॉस्टल की जिम्मेदारी असिस्टेंट के पास थी. अधिकारियों ने बताया कि सभी संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके 
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और किसी को भी ऐसी अमानवीय हरकत करने की अनुमित नहीं दी जाएगी. 

संबंधित खबरें

Advertisement