Uttar-Pradesh Mass Marriage Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar-Pradesh) ने सामुहिक विवाह योजना (UP mass marriage scheme) में एक बड़ा बदलाव किया है. राज्य सरकार के तरफ से इस योजना में पारदर्शिता लाने की कोशिश की है. ताकी सामुहिक विवाह में होने वाली फर्जीवाड़े से बचा जा सके. अब इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को अपना आधार कार्ट अपडेट कराना बेहद जरुरी है. शासन के नए नियमों के तहत बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम के जरिए ही लाभ लेने वाले लोगों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी.
बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार इसे लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि “आयोजन स्थल पर पंजीकृत जोड़ों की पहचान बायोमेट्रिक और फेस प्रमाणीकरण के जरिए ही की जाएगी. यह कदम योजना (Mass marriage benefits) को पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है. ताकी योजना सुव्यवस्थित और फर्जीवाड़ा-मुक्त हो सके.” उन्होंने आगे कहा कि “आवेदकों के आधार कार्ड में पुरानी फोटो वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लाभार्थियों से अपील है वह समय के साथ अपने फोटो, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी अपडेट करा लें.”
ग्रेटर नोएडा वालों को राहत ही राहत! अब नहीं झेलनी पड़ेगी जाम की समस्या, आसान हुआ इन इलाकों का सफर
फर्जी पंजीकरण को लेकर कड़े नियम
शासन के मुताबिक, इस तकनीक से फर्जी पंजीकरण और अपात्र लाभार्थियों को मिलने वाले फायदे पर रोक लगेगी. अगर किसी का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा. विभाग ने सभी पात्र जोड़ों से अनुरोध किया कि सभी जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar card update) करा लें.

