‘फेसबुक से ईरान तक’ की प्रेम कहानी का दुखद अंत, यूट्यूबर और फाइजा का विवाद पहुंचा थाने, अब छोड़ेंगे देश !

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक अंतरराष्ट्रीय विवाह (International Marriage) अब एक चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के यूट्यूबर पंकज दिवाकर (Youtuber Pankaj Diwakar) (जिन्हें लोग सोशल मीडिया पर दिवाकर के नाम से जानते हैं) और उनकी ईरानी पत्नी फाइजा के बीच चल रहा घरेलू विवाद (Domestic Dispute)पुलिस थाने तक पहुंच गया है.

Published by DARSHNA DEEP

International Marriage Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्रेम कहानी, जो फेसबुक से शुरू हुई थी और शादी तक पहुंची, अब घरेलू विवाद के बाद एक दुखद मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है. यह मामला है स्थानीय यूट्यूबर पंकज दिवाकर (‘दिवाकर’) और उनकी ईरानी पत्नी फाइजा का, जिनका विवाद अब पुलिस थाने से होते हुए देश छोड़ने तक पहुंच गया है. सवाल यह उठता है कि आखिर यूट्यूबर पंकज दिवाकर और उनकी पत्नी का विवाद थाने कैसे पहुंचा ? पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

फेसबुक से कैसे शुरू हुआ प्यार ?

करीब दो साल पहले फेसबुक पर हुई मुलाकात के बाद यूट्यूबर पंकज दिवाकर और ईरान की फाइजा देखते ही देखते बेहद करीब आ गए. दोनों के परिजनों की सहमति के बाद दोनों आखिरकार एक दूसरे शादी भी कर ली. हालांकि, शुरुआती महीनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ रिश्ते में तनाव तेजी से बढ़ता गया. फिलहाल, यह मामला महिला थाना मुरादाबाद तक अब पहुंच चुका है. 

फाइजा के किस वदह से लगाए आरोप

फाइजा ने अपने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही सास और ननदें उन्हें दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करती रहती थी. फाइजा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें ब्लैकमेलिंग, मानसिक उत्पीड़न और यहां तक की जान से मारने की भी धमकी दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

“फाइजा अंग्रेजी में गालियां देती है”

तो वहीं दूसरी तरफ, पंकज की मां कुंता देवी ने बहू के आरोपों को पूरी तरह से झूठा और और मनगढ़ंत बताया है.  उन्होंने कहा कि बेटा और बहू दोनों मकान बेचने का लगातार  दबाव बना रहे हैं ताकि पैसा लेकर ईरान जा सकें. कुंता देवी के मुताबिक, “मैंने मना किया तो दोनों ने मारपीट की और यहां तक की कमरे में तक बंद कर दिया था. 

पंकज की मां कुंता देवी ने जानकारी देते हुए आगे बताय कि उनका बेटा पहले दो बार ईरान जा चुका है और हर बार लाखों रुपये लेकर जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि “अब हमारे पास पैसे नहीं हैं, इसलिए वह दोनों लगातार मकान बेचने की बात को लेकर विवाद करते हैं ”. 

Related Post

पुलिस का हस्तक्षेप और समझौता

देखते ही देखते यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि अंत में महिला थाने में पहुंच गया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की बेहद ही कोशिश की है. इस दौरान बातचीत के बाद पंकज दिवाकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि “हमने एसपी सर के समझाने पर मामला खत्म करने का फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक विवाद है, इसे किसी भी तरह से हम बढ़ाना नहीं चाहते हैं.”

“ईरान जाकर नई जिंदगी करेंगे शुरू ”

इसके अलावा पंकज ने यह भी कहा कि वह अब ईरान जाकर बसने की तैयारी करने में जुटा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि “मां से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि हमें देश को छोड़कर जाना ही पड़ेगा. फाइजा का परिवार हमें सपोर्ट कर रहा है, और हम वहां जाकर एक बार फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे”

मामले पर पुलिस ने क्या दी जानकारी ?

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों को ऑफिस में बुलाकर समझाया और सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 
“अगर युवती अपने घर जाना चाहती है तो पुलिस उसे सुरक्षित तरीके से भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ”

यह मामला अब फिलहाल समझौते के बाद शांत हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह “भारतीय दूल्हा और ईरानी दुल्हन” की कहानी की ज़ोरों-शोरों से चर्चा की जा रही है. ऑनलाइन रिश्तों और सांस्कृतिक मतभेदों की हकीकत ने एक बार फिर से रिश्तों पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026

Nitin Nabin: नितिन नबीन की ताजपोशी से BJP का क्या है मास्टरप्लान? यहां समझें पूरा समीकरण

BJP President: नवीन ने कल, 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल…

January 20, 2026