Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां, एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने से पहले कातिल बेटे ने ‘क्राइम पेट्रोल’ के साथ-साथ ‘दृश्यम’ जैसे शो देखे थे, इन टीवी शो के क्राइम सीन के चित्र को अपने दिमाग में उतारकर इस घटना को अंजाम दिया.
मृतक की पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी दर्ज
मृतक कमलापति तिवारी की पत्नी मधु तिवारी मई में वृंदावन से अपने घर वापस लौटीं, लेकिन उन्हें पति के लापता होने की जानकारी मिली थी. बेटे ने बताया कि उनके पिता बिहार के जयनगर गए हैं और उनका फोन लंबे समय से बंद है. जिसके बाद पत्नी ने 12 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. फोन की लोकेशन ट्रेस करने पर बिहार में मिली.
पुलिस को मिली अज्ञात शव की सूचना
जांच के दौरान पुलिस को औरैया से एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि शव का चेहरा बुरी तरह जला हुआ था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था. जब महिला को फोटो दिखाई गई, तो उन्होंने कपड़ों से अपने पति की पहचान कर ली. जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे पुलिस को मृतक के बेटे पर शक होने लगा. पुलिस ने बिना देर किए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी.
कातिल बेटे ने कबूला अपना जुर्म
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 17 मार्च को अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी अकसर अपने पिता से पैसे मांगा करते था, लेकिन पिता उसे पैसे नहीं दिया करते थे. बस फिर क्या था, इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी. हत्या करने के बाद अपने दोस्त की मदद से शव को औरैया में ले जाकर पेट्रोल से चेहरा जला दिया ताकि मृतक की पहचान करना मुश्किल हो जाए.
पुलिस से बचने के लिए देखी थी फिल्म ‘दृश्यम’
वहीं, आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए ‘दृश्यम’ फिल्म देख हत्या की योजना बनाई थी. वारदात के बाद उनके मोबाइल को बिहार भेजकर ऑन कर दिया था, ताकि आखिरी लोकेशन बिहार की ही दिखे. इतना ही नहीं ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर सबूत मिटाने के कई तरीके भी सीखा करता था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

