Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में आज, 5 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आवंटियों को घर की चाबी सौंपी है. यह फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की जब्त की गई जमीन पर बनाए गए हैं. फ्लैटों की चाबी आवंटन कार्यक्रम में सीएम योगी ने 10 लाभार्थियों को अपने हाथों से चाबी सौंपी है. कुल 72 लोगों को घर की चाबिंयां दी गई हैं. इस दौरान सीएम योगी ने आवासीय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. साथ ही इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना, दिनेश शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहें.
“माफिया की जमीनों को खाली कराया जाएगा” – सीएम योगी
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि आज कार्तिक पूर्णिमा पर मैं जरुरतमंद लोगों को आवास की चाबी सौंप रहा हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि लखनऊ में एक कुख्यात माफिया के अतिक्रमण से मुक्त कराई जमीन पर बने मकानों की चाबियां आवंटन के मौके पर मैं उपस्थित हूं. यह केवल एक आम कार्यक्रम नहीं बल्कि संदेश है कि सार्वजनिक संपत्ति पर या सरकारी जमीन पर माफिया ने अगर कब्जा किया, तो उनका यही हाल होगा. जब भी माफिया की जमीनों को खाली कराया जाएगा, उस पर गरीबों का आशियाना बनाया जाएगा.”
“माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं”
सीएम योगी ने कहा कि “ये माफियाओं को अपना शागिर्द बनाने वाले सभी लोगों के लिए एक संदेश है. यह संदेश उनको है, जो माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं. जो लोग माफिया को गले लगाकर गरीबों का शोषण करते हैं. यह अब यूपी में नहीं रह पाएंगे. यह केवल गरीबों का सोषण करना जानते हैं. यह बहन-बेटियों के लिए खतरा पैदा करते हैं.”
मिर्जापुर में बड़ा हादसा! ट्रेन से कट गए 8 लोग, आखिर कैसे बिछ गईं लाशें ?
“जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करना होगा”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश की छवी बदलने के लिए माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करना होगा. उनपर बिना रुके-बिना झूके कार्रवाई की गई है. मैं उन लोगों से कहूंगा जो लोग माफिया के साथ सहानुभूति जता रहे हैं, वह अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे हैं. जो जिस भाषा को समझता है, उसे उसी भाषा में समझाया जाता है. 60 लाख गरीबों को एक-एक आवास मिला. अब गरीबों का शोषण करने वाली अवैध भूमि हड़पने की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाने वाला है.

