1000 महिलाएं क्यों करना चाहती हैं ‘दूसरी’ शादी, जानें कौन होगा दूल्हा? मामला सामने आते ही यूपी में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत करीब एक हजार अपात्र आवेदकों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं. मामले में समजा कल्याणा विभाग ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है.

Published by DARSHNA DEEP

1000 Women wants to get marriage: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत करीब एक हजार अपात्र आवेदकों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं. जिसपर समाज कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मामले की जांच लगातार जारी है इसके अलावा कई अन्य अपात्र मामले सामने आ सकते हैं.

दंपती की दोबारा होनी थी शादी

आंवला क्षेत्र के एक ग्रामीण परिवार की विवाहित बेटी ने अलमारी में रखा दुल्हन का जोड़ा और उसके पति ने कोट-सूट निकाल रखा था. अप्रैल में दोनों परिवारों के बीच आपसी रज़ामंदी से गांव में सात फेरे लेने के बाद 18 नवंबर को सरकारी मंडप में दोनों को दोबारा से शादी करनी थी. हांलाकि, उद्येश्य यह थी कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक लाख रुपये की सरकारी सहायता पूरी तरह से हासिल करना था. 

कैसे होती है योजना की प्रक्रिया? 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों की बेटियों की शादी का खर्च उठाती है. इसके अलावा सुविधा केवल उन परिवारों को ही मिलती है जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से भी कम है. तो वहीं, दूसरी तरफ फायदे के लिए लड़की पक्ष की तरफ से ऑनलाइन आवेदन भी किया जाता है. इस साल बरेली में 30 सिंतबर तक 3 हजार 800 आवेदन मिले थे. 

ज्यादातर मामलों में झूठी जानकारी आई सामने 

Related Post

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर के मुताबिक, सभी आवेदनों की सख्ती से जांच की जा रही है. पहले चरण में 2 हजार आवेदनों की जांच के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी की टीमें भेजी गईं हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसियों से भी इस मामले में बात की जाएगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एक हजार से ज्यादा मामलों में झूठी जानकारी सामने आई है. तो वहीं, कई युवतियां पहले से ही विवाहित पाई गईं, फिर भी उन्होंने योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था.

अभी 1,800 आवेदनों की जांच लगातार है जारी 

वहीं, दूसरी तरफ अभी 1 हजार 800 आवेदनों की जांच फिलहाल जारी है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें भी कई झूठे आवेदन निकल सकते हैं. कुछ जोड़े अपने आप को अविवाहित बताकर सामूहिक विवाह समारोह में दोबारा फेरे लेने की कोशिश करते हैं ताकि योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता वह हासिल कर सकें.

योजना के तहत प्रति दुल्हन एक लाख रुपये का खर्च

इस साल बरेली में 910 जोड़ों की शादियों का लक्ष्य तय किया गया है. हर दुल्हन पर सरकार एक लाख रुपये खर्च करती है. शादी के दिन दुल्हन के बैंक खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर करने के साथ ही 25 हजार रुपये के उपहार और 15 हजार रुपये व्यवस्थाओं पर पूरी तरह से खर्च किए जाते हैं. तो वहीं, बरेली में 19 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025