UP News: बलिया में भाजपा नेता की गुंडई का वीडियो वायरल, अधीक्षण अभियंता की जूतों से पिटाई

UP News: बलिया में भाजपा नेता की गुंडई का वीडियो वायरल, अधीक्षण अभियंता की जूतों से पिटाई

Published by Swarnim Suprakash

बलिया से संवाददाता की रिपोर्ट 
UP News: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुन्ना बहादुर सिंह की गुंडई का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) की जमकर पिटाई करते हुए भाजपा नेता और उनके समर्थक साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है।

अधीक्षण अभियंता के साथ गाली-गलौज और मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह शुक्रवार को अपने 20–25 कार्यकर्ताओं के साथ बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने अधीक्षण अभियंता लाल सिंह के साथ जमकर गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान मुन्ना बहादुर और उनके समर्थकों ने अधिकारी को जमीन पर गिराकर जूतों से पिटाई कर दी। इस घटना का किसी ने लाइव वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घायल अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया कि भाजपा नेता बिना किसी कारण बताए अपने समर्थकों के साथ कार्यालय में घुसे और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाने में तहरीर दी है। अधीक्षण अभियंता का कहना है कि यह पूरी तरह से गुंडागर्दी और दबाव बनाने का प्रयास था, जिसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी की है।

Related Post

मुन्ना बहादुर सिंह ने मामले को लेकर दी सफाई

वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। “सपा सरकार की तरह इस सरकार में भी महीने में महज 15 दिन ही बिजली मिलती है। जनता की समस्या बताने के लिए मैं अधीक्षण अभियंता के पास गया था। लेकिन उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की, ऐसे में मैं चूड़ियां पहनकर नहीं बैठ सकता था।”

पुलिस हरकत में

घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बलिया कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह पूरा मामला न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है, बल्कि भाजपा संगठन के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। विपक्षी दल इस घटना को लेकर भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। अब देखना यह होगा कि पार्टी और प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं।

Swarnim Suprakash
Published by Swarnim Suprakash

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025