UP Election 2027: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अवध ओझा का बड़ा बयान, ‘अखिलेश यादव हार जाएंगे, क्योंकि उनमें…’

UP Chunav 2027: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव दिल के साफ व्यक्ति हैं, लेकिन ठेठ पॉलिटिशियन नहीं हैं.

Published by Hasnain Alam

UP Assembly Election 2027: मशहूर शिक्षक अवध ओझा काफी दिनों के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटपड़गंज से मैदान में उतरे अवध ओझा को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह मीडिया के सामने बहुत कम ही दिख रहे थे. अब एक पॉडकास्ट में उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कही. अवध ओझा ने खुद के राजनीतिक करियर के साथ-साथ यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही.

यहां सबसे पहले हम अवध ओझा के राजनीति करियर की बात करते हैं. अवध ओझा ने पिछले दिनों राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी. उनके मुताबिक राजनीति छोड़ने के बाद वह पहले से ज्यादा खुश हैं, क्योंकि अब मन की बात कहने की पूरी आजादी है. साथ ही उन्होंने राजनीति से संन्यास की घोषणा को जीवन का सबसे अच्छा फैसला बताया.

अवध ओझा के मुताबिक राजनीति में रहते हुए उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि वह खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहे थे. पार्टी लाइन की वजह से हर बयान सोच-समझकर देना पड़ता था, जबकि वह स्वभाव से बेहद साफगोई रखने वाले व्यक्ति हैं.

हम बोलेंगे नहीं तो मर जाएंगे- अवध ओझा

उन्होंने कहा- “पहली बात तो बोलना बंद हो गया था. पार्टी लाइन के बाहर नहीं बोल सकते. हम बोलेंगे नहीं तो मर जाएंगे. अब मैं इतना अच्छा महसूस कर रहा हूं. आज मुझे यह नहीं है कि कोई फोन करके कहेगा कि क्या बोलना है. अब तो वही बोलेंगे जो हमारा मन कहेगा.”

दरअसल, उनका इशारा एक इंटरव्यू की ओर था, जिसमें ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने बीच में बोलते हुए बातचीत को रुकवा दिया था. उस समय उन्होंने मजबूरी में कहा था कि पार्टी लाइन वही तय करेगी और वह उसी के मुताबिक बोलेंगे.

Related Post

इस दौरान यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अवध ओझा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव, यूपी विधानसभा चुनाव हार जाएंगे. अवध ओझा ने इसकी वजह भी बताई.

अखिलेश यादव हार जाएंगे यूपी विधानसभा चुनाव- अवझ ओझा

अवध ओझा ने कहा- “अखिलेश यादव 27 हार जाएंगे. वह इसलिए हारेंगे क्योंकि उनको इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन क्या कह रहा है. उनको बदला नहीं लेना है. उन्होंने एक वीडियो में कहा कि मुझे पता है कि किस अधिकारी ने टोटी चोर कहा था.”

अवध ओझा ने कहा कि जब लोग कृष्ण को गाली दे सकते हैं तो अखिलेश यादव नेता हैं तो उन्हें कोई गाली दे रहा है; इसमें कौन-सी बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अतिभाुवक हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने ऐसा नहीं किया. उनका दुश्मन होते हुए कोई दुश्मन नहीं था. अखिलेश यादव का अतिभावुकता उन्हें परेशान करेगा. अखिलेश यादव दिल के साफ व्यक्ति हैं, लेकिन ठेठ पॉलिटिशियन नहीं बन पाए.

अवध ओझा का इशारा अखिलेश यादव के उस बयान पर था, जिसमें उन्होंने राजा भैया के खिलाफ रैली में कुंडा में कुंडी लगाने की बीत कही थी. साथ ही बाद में एक पॉडकास्ट में टोटी चोर विवाद में एक अधिकारी को नहीं भूलने की बात कही थी.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026