UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पूरा मामला ये है कि जब रात के अंधेरे में प्रेमिका से युवक मिलने पहुंचा तो उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अब वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थनगर में रात में जब प्रेमिका से एक युवक मिलने पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. युवक के परिजनों ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.
कहां का है पूरा मामला?
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय बरनवार का निवासी है. वह शादीशुदा है और मुंबई में काम करता है. उसकी वहां एक प्रेमिका भी है. वह 15 दिन पहले दिवाली पर गांव लौटा था. बुधवार को वह प्रेमिका से मिलने घर गया, जहां उसके परिजनों ने उसे देख लिया. परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. फिर, उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
यह भी पढ़ें :-
‘अपराधी था तो बेटे के बर्थडे में क्यों बुलाया?’ निलंबित DSP के ‘पूर्व करीबी’ ने जारी किए तस्वीरें और $1.5 लाख के पार्टी खर्च का…
युवक की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना पर पुलिस ने रोहित को तुरंत सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. प्रारंभिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी सामने आ रही है कि युवक की हालत गंभीर है. इस पूरे मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया है कि रोहित 70% तक जल गया है. उसकी हालत गंभीर है. उसका उपचार जारी है. फिलहाल और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
रोहित के परिवार ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. इसलिए आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती. थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में बात की है और उन्हें चिंता न करने को कहा है. लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :-

