शाहजहांपुर में एक ऐसा दर्दनाक हादसा, जिसे पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह.

हादसे में दो कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल, लोगों ने की सड़क सुरक्षा की कड़ी मांग

Published by DARSHNA DEEP

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं के कारण हर कोई परेशान है. ऐसा ही एक ताजा मामला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से सामने आया है. जहां, दर्दनाक हादसे में दो कपड़ा व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दुर्घटना (Accident) में एक अन्य व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिससे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों व्यापारी लखीमपुर की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने जा रहे थे.

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के रहने वाले 30 और 36 साल के दो युवक अपने साथी के साथ कार से लखीमपुर की तरफ जा रहे थे. सुबह करीब 4 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी लौहंगापुर जंगल में पहुंची, अज्ञात वाहन ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. 

राहगीरों ने दी हादसे की सूचना

घटना के बाद काफी देर तक घायल कार में ही तड़पते रहे. घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को कार से बाहर निकालकर टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं दूसरी तरफ तीसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. 

मौत की खबर से परिजनों में पसरा मातम

हादसे में जान गंवाने वाले युवक नबी अहमद के पांच बेटे हैं और उनकी पत्नी पर अब पूरी जिम्मेदारी आ गई है. वहीं, मृतक कलीम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना पर परिजनों का कहना है कि दोनों अपने परिवार के लिए कमाया करते थे, जिनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Related Post

पुलिस ने हादसे की जांच की शुरू

सड़क हादसे पर प्रभारी निरीक्षक आरके रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना किस वाहन से हुई थी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ने कहा कि जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी

हादसे के बाद सड़क सुरक्षा की मांग

इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा की मांग एक बार फिर से उठने लगी है. गुस्साए लोगों का कहना है कि सड़कों पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए. साथ ही, सड़क हादसों को रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने की सख्त जरूरत है.

दुर्घटना के बाद शोक की लहर

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों ने दोनों व्यापारियों की मौत पर शोक जताया  है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025