Noida Traffic Advisory: त्योहारों का मौसम चल रहा है. ऐसे में जगह जगह रैलियों और कार्येकर्म की व्यवस्था देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नवरात्रि की नवमी और दशहरा के मौके पर अहम ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है. जी हां नोएडा वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नई एडवाइजरी जारी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह व्यवस्था 1 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से 2 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी. डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन ने इस बात की जानकारी दी है कि रावण दहन और रामलीला के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, इसलिए ये बदलाव जरूरी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए, रामलीला ग्राउंड सेक्टर-62 और महर्षि आश्रम बंगहेल में होंगे. ट्रैफिक रूट बदलने से सड़कों पर जाम नहीं लगेगा और लोगों की आवाजाही आसान होगी. चलिए अब जान लेते हैं कि रूट में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.
नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21A को लेकर डायवर्जन
- प्रशासन की माने तो स्टेडियम चौक की तरफ जाने वाली सभी सड़कें बंद रहेंगी.
- इसके अलावा सेक्टर 12, 22 और 56 से वाहनों को स्टेडियम जाने की अनुमति नहीं होगी.
- सेक्टर 10 और 21 से सेक्टर 12/22/56 होते हुए वाहनों को स्टेडियम जाने की अनुमति नहीं होगी.
- सेक्टर 8, 10, 11 और 12 चौक से मोदी मॉल चौक होते हुए वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा.
- सेक्टर 31/25 चौक से मोदी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक जाने की अनुमति नहीं होगी.
- मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होते हुए एडोब चौक जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
- सेक्टर 24 कोस्ट गार्ड चौराहे से एनटीपीसी अंडरपास होते हुए सेक्टर 12/22 चौक जाने वाले वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा.
- जलवायु विहार चौक (सेक्टर 20/21/25/26) से एडोब चौक और मोदी मॉल चौक जाने वाले वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा.
- पुलिस थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडोब चौक और मोदी मॉल चौक की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा.
बाहर से आने वाले चुन सकते हैं ये रूट्स
- रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12/22/56 जाने वाले लोग अब सेक्टर 10/21 यू-टर्न, जलवायु विहार चौक, निठारी, सेक्टर 31/25, एनटीपीसी और गिझौड़ होते हुए जा सकते हैं.
- सेक्टर 12/22/56 से स्टेडियम चौक जाने वाले लोग अब सेक्टर 57 चौराहा, गिझौड़ चौक और सेक्टर 31/25 का रास्ता अपना सकते हैं.
- इसी तरह, रजनीगंधा चौक जाने वाले लोग मेट्रो अस्पताल चौक और सेक्टर 8/10/11/12 चौक से हरौला और जुंडपुरा होते हुए जा सकते हैं.
- डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से एडोब चौक जाने वाले लोग निठारी, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी और गिझौड़ होते हुए जा सकते हैं.
- सेक्टर 54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार चौक जाने वाले वाहन गिझौड़ और सेक्टर 31/25 चौक होते हुए जा सकते हैं.
नोएडा नवी और डासरा में ऐसी रहेगी स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था
- विशेष पास वाले वीआईपी वाहन गेट संख्या 7 से प्रवेश और निकास करेंगे.
- अन्य पास धारक गेट संख्या 3 से प्रवेश करेंगे और गेट संख्या 4 से निकास करेंगे.
- आम जनता के लिए पार्किंग निःशुल्क होगी और एडोब कार्यालय के पास खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
- पैदल आने वाले तीर्थयात्रियों को सभी द्वारों से प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन गेट संख्या 7 और 8 से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
सेक्टर 62 में ऐसा रहेगा डायवर्जन
- ज़रूरत पड़ने पर पुलिस सेक्टर-62 चेकपोस्ट से वैल्यू बाज़ार और फोर्टिस अस्पताल की ओर जाने वाले वाहनों को रोक सकती है. ऐसी स्थिति में, इन वाहनों को सेक्टर-59 चौराहे (जिसे पहले मामूरा चौक के नाम से जाना जाता था) से डायवर्ट किया जाएगा.
- इसी तरह, वैल्यू बाज़ार से सेक्टर-62 चेकपोस्ट की ओर आने वाले वाहनों को भी इसी रास्ते (सेक्टर-59 चौराहे) से होकर गुज़रना होगा.
- सी-डैक सी-32 कंपनी या पीएमओ की ओर जाने वाले वाहनों को ज़रूरत पड़ने पर सेक्टर-62 पुलिस चौकी से डायवर्ट किया जाएगा.