Noida Headless Body: एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाले मर्डर को दिन नहीं बीते होते कि कुछ ही दिनों के भीतर एक और ऐसा मामला सामने आ जाता है जो लोगों को गहरी सोच में डाल देता है. श्रद्धा वॉकर से लेकर सौरभ हत्याकांड जैसे मर्डर आज भी हमारे दिमाग में चलते रहते हैं. वहीं अब नोएडा से ऐसा ही एक और हत्याकांड सामने आया जिसने सबको झंकझोर कर रख दिया. दरअसल, नोएडा के सेक्टर 82 कट के पास नाले में पिछले गुरुवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस 2 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है. शनिवार को पुलिस ने जेसीबी से 80 मीटर नाले की सफाई कर सिर की तलाश की, लेकिन महिला का सिर नहीं मिला.
जांच करते करते छूटे पसीने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा के सेक्टर 82 कट के पास पिछले गुरुवार को नाले में मिली महिला की सिर कटी लाश के बारे में 2 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने शनिवार को भी तलाशी अभियान चलाया. घटनास्थल के पास के 80 मीटर लंबे नाले को जेसीबी से साफ किया गया. कई वाहन चालकों को हिरासत में लिया गया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. अब, स्वाट और सीआरटी समेत कुल 13 टीमें महिला की पहचान और हत्यारे का पता लगाने में जुटी हुई हैं.
गायब थे शरीर के कई अंग
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. शनिवार को गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा के आठ लोगों ने पुलिस से संपर्क किया, जिनकी महिलाएं और युवतियाँ पिछले कुछ दिनों में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं. पुलिस ने शनिवार को भी महिला के सिर और हथेली की तलाश जारी रखी. महिला के सिर को जंगलों, नालों, झाड़ियों और पार्कों सहित कई जगहों पर खोजा गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
नाले की कराई गई सफाई फिर
इतना ही नहीं घटनास्थल के पास 80 मीटर लंबे नाले की जेसीबी से साफ सफाई तक कराई गई. पानी में शव की तलाश के लिए सेक्शन मशीन का इस्तेमाल भी किया गया. डीसीपी नोएडा ने इस बात की जानकारी दी है कि घटना से जुड़े सुराग जुटाने के लिए शनिवार को 5 ड्राइवरों से गहन पूछताछ की गई. कई वाहनों को भी ज़ब्त किया गया है. महिला का सिर कटा शव गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-82 कट के पास मिला.
शातिर निकला कातिल
दिल्ली में इससे पहले भी एक हत्याकांड हुआ था. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड! इस हत्याकांड में भी कत्ल करने वाला शख्स काफी शातिर था. वैसा ही कुछ नोएडा हत्याकांड है. इस अपराध को अंजाम देने वालों ने बेहद शातिर तरीका अपनाया. उन्होंने शव को किसी अंधेरी जगह पर नाले में फेंक दिया. इसलिए, इस बात की पूरी संभावना है कि उन्होंने अपराध से पहले पूरी तैयारी कर ली थी और उन जगहों की पहचान कर ली थी जहां कैमरे नहीं लगे थे. पुलिस अब ब्लैकमेलिंग की संभावना की भी जांच में जुटी हुई है.