इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार और फिर पति को भुगतना पड़ा सबसे बड़ा अंजाम

लखनऊ के बीकेटी में प्रदीप गौतम की हत्या (Pradeep Gautam Murder Case) के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों (Extramarital Affair) के चलते पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम प्रेमी (Instagram Lover) से शराब पिलाकर उसकी गोली मारकर हत्या करवा दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Published by DARSHNA DEEP

Lucknow Crime News: ऑनलाइन प्यार में कोई कितना अंधा हो सकता है इस बात से तो आपको यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाएगी कि क्या सच में ऑनलाइन प्यार किसी की हत्या भी करा सकता है. ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है जहां लखनऊ पुलिस ने लाइंस के बायो प्लांट में संविदा पर कार्यरत 30 साल के प्रदीप गौतम की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की सख्त जांच के बाद यह सच सामने आया कि प्रदीप की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसकी अपनी ही पत्नी चांदनी ने अपने प्रेमी से करवाई थी. 

अवैध संबंध और बदले की साजिश

दरअसल, ऑनलाइन दोस्ती ने सारा खेल बिगाड़ दिया है. डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, मृतक  प्रदीप की पत्नी चांदनी की दोस्ती बांदा के रहने वाले बच्चा लाल से इंस्टाग्राम पर ही हुई थी. यह दोस्ती जल्द ही मोबाइल नंबर साझा करने और अक्सर बातचीत के बाद अवैध संबंधों में बदल गई किसी को पता नहीं चला. 

आरोपी चांदनी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि प्रदीप रोजाना शराब का सेवन करने के बाद उसके साथ मारपीट करता था, जिसकी वजह से उसे बच्चा लाल ने भावनात्मक सहारा दिया. 

विरोध बनी मौत की असली वजह

जब प्रदीप को इन अवैध संबंधों की भनक लगी और उसने इसका विरोध करना शुरू किया, तो वह दोनों के रास्ते का कांटा बन चुका था. चांदनी और बच्चा लाल ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनाई.

शराब पिलाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

हत्या की रात, चांदनी ने फूलप्रूफ प्लानिंग के साथ बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया. प्रदीप के घर से निकलने के ठीक बाद उसने लगातार फोन पर उससे बात कर उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी इतना ही नहीं प्रदीप जहां-जहां जा रहा था उसकी लोकेशन वह बच्चा लोल को भी दे रही थी. बच्चा लाल ने प्रदीप को साथ में शराब पीने के लिए बुलाया और फिर दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. 

Related Post

सुनसान जगह और गोली मारकर की हत्या

प्रदीप को सुनसान जगह पर ले जाने के बाद पहले तो उसने प्रदीप को शराब पिलाई और फिर जब प्रदीप नशे में धुत हो गया, तो बच्चा लाल ने तमंचा निकालकर उसके सिर और पीठ पर लगातार गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद प्रदीप की बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. 

कॉल डिटेल और सीसीटीवी ने खोला काला राज

पुलिस ने वारदात को संज्ञान में लेते हुए कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को आरोपी और प्रदीप की घटना के दिन और समय की लोकेशन एक साथ मिली जिससे यह भी पता चला कि बच्चा लाल और चांदनी घटना से पहले लेकर और वारदात के बाद तक लगातार आपस में बात कर रहे थे. 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. इसके अलावा पुलिसने आरोपी बच्चा लाल के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा एक कारतूस और प्रदीप की बाइक को बरामद कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है. 

इस वारदात में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की रिपोर्ट खुद पत्नी चांदनी ने दर्ज करवाई थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई कि प्रदीप का साथ में काम करने वालों से विवाद था, लेकिन वह आखिरी में अपने ही जाल में बुरी तरह से फंस गई. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025