Home > उत्तर प्रदेश > दुल्हन के जोड़े में सजेंगी कथावाचक निधि, BJP नेता के साथ रचाएंगी शादी, गाजियाबाद में ‘महोत्सव’

दुल्हन के जोड़े में सजेंगी कथावाचक निधि, BJP नेता के साथ रचाएंगी शादी, गाजियाबाद में ‘महोत्सव’

Nidhi Saraswat Wedding: हाल ही में जयपुर में वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का बेहतरीन सेलिब्रेशन हुआ है, वहीं अब मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत भी शादी करने जा रही हैं. भजन गायिका, जो "राधे ब्रज जन मन सुखकारी" गाने के लिए मशहूर हैं, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे और बीजेपी नेता चिराग से शादी करेंगी.

By: Heena Khan | Published: December 9, 2025 12:36:05 PM IST



Nidhi Saraswat Wedding: हाल ही में जयपुर में वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का बेहतरीन सेलिब्रेशन हुआ है, वहीं अब मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत भी शादी करने जा रही हैं. भजन गायिका, जो “राधे ब्रज जन मन सुखकारी” गाने के लिए मशहूर हैं, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे और बीजेपी नेता चिराग से शादी करेंगी. जानकारी के मुताबिक, शादी की रस्में आज गाजियाबाद के वेदांता फार्महाउस में होने वाली हैं. वहीं रविवार को गाजियाबाद में उनके घर पर हल्दी की रस्म हुई थी. निधि पिंक और ब्लू लहंगे में नज़र आईं, जबकि दूल्हे चिराग ने सूट पहना था.

ऐसे हुई थी मुलाकात 

पांच साल पहले निधि और चिराग की मुलाकात अलीगढ़ में एक ब्राह्मण समुदाय के कार्यक्रम में हुई थी. आध्यात्म और धार्मिक विचारों में दोनों की समान रुचि ने उन्हें जल्द ही अच्छे दोस्त बना दिया. समय के साथ यह दोस्ती और गहरी होती गई, और अब वे जीवनसाथी बनने जा रहे हैं. निधि अलीगढ़ की रहने वाली हैं, जबकि चिराग हाथरस से हैं. चिराग के पिता रामवीर उपाध्याय पूर्व मंत्री रह चुके हैं, और उनकी मां सीमा उपाध्याय इस समय हाथरस जिला पंचायत की चेयरपर्सन हैं. हाल ही में सीमा उपाध्याय ने अपने बेटे चिराग और होने वाली बहू निधि को आशीर्वाद दिया, जिसके बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल और भी बढ़ गया.

अब Indigo की खैर नहीं! हाथ धोकर पीछे पड़ी सरकार, यात्रियों को तकलीफ पहुंचाने की भुगतनी होगी सजा

परिवारों में ख़ुशी का माहौल 

उपाध्याय और सारस्वत दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और सभी लोग इस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को होने वाली यह शादी सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाई जाएगी. निधि और चिराग की लोकप्रियता के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाइयाँ मिल रही हैं. उनके शुभचिंतकों ने इस खुशखबरी पर प्रसन्नता जताई है. माना जा रहा है कि शादी में कई प्रसिद्ध धार्मिक हस्तियां, कथावाचक, भजन गायक, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता भी शामिल हो सकते हैं. दोनों परिवार इस समारोह को यादगार बनाने में लगे हुए हैं, और सभी को उम्मीद है कि यह दिन उनके लिए खुशियों और नए रिश्तों की मिठास लेकर आएगा.

धड़ाम से गिरे सिंगर Mohit Chauhan! कॉन्सर्ट में नादान परिंदे गाते-गाते हो गया बड़ा सीन: Video Viral

Advertisement