अरे बाप रे! 200 करोड़ का रिसॉर्ट बुक कर DSP ने बेटे की रचाई शादी, DJ पर ठुमके लगाते नजर आए कई IPS और नेता

Kanpur News: ये मामला मार्च में कानपुर के प्रसिद्ध एटरनिटी रिसॉर्ट में हुई एक भव्य शादी का है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 200 से 250 करोड़ रुपये है. डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला के बेटे की बारात इसी भव्य स्थल पर निकली थी.

Published by Heena Khan

Kanpur DSP News: कानपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर आप अपने होश खो बैठेंगे. दरअसल, कानपुर के पुलिस अधिकारी, निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला के बारे में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस अधिकारी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद हर एक अपने होश खो बैठा है. दरअसल, उन्होंने अपनी आय से कहीं ज़्यादा संपत्ति और एक ऐसी शादी में खर्च किया है जिसने पुलिस विभाग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में हलचल मचा दी है. 

ठुमके लगाते नजर आये IPS अधिकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला मार्च में कानपुर के प्रसिद्ध एटरनिटी रिसॉर्ट में हुई एक भव्य शादी का है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 200 से 250 करोड़ रुपये है. डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला के बेटे की बारात इसी भव्य स्थल पर निकली थी. इस शादी में जिले और आसपास के इलाकों के कई प्रमुख राजनेता, जिनमें विधायक, सांसद और लगभग 18 भाजपा जिलों के अध्यक्ष शामिल थे. इतना ही नहीं बल्कि अधिकारियों में एक पड़ोसी जिले के तत्कालीन एसपी, एक डीआईजी स्तर के अधिकारी और यहां तक ​​कि एडीजी भी मौजूद थे. वहीं इस शादी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. जिसमें कई आईपीएस अधिकारी डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आये हैं. 

कहां से आया इतना पैसा?

वहीं ऋषिकांत शुक्ला ने अपनी 28 साल की सेवा के दौरान कई अहम पदों पर कार्य किया. उन्होंने आठ साल सब-इंस्पेक्टर, तीन साल इंस्पेक्टर और 17 साल डीएसपी के पद पर कार्य किया. इतना ही नहीं इस दौरान, उनकी तैनाती उन जिलों में रही जहां ज़मीन और भवन का कारोबार बेहतरीन तरीके से चल रहा था. इस दौरान, उन्होंने एक ऐसा सम्पत्ति साम्राज्य खड़ा किया जिसने जांच एजेंसियों को भी हैरान कर दिया. विजिलेंस और एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्ला और उनके परिवार के पास लगभग ₹100 करोड़ की संपत्ति भी है. इतना ही नहीं बल्कि इसमें पॉश आर्य नगर इलाके में 11 दुकानों का स्वामित्व, आर नगर में एक चार मंजिला इमारत, एक गेस्ट हाउस, रियल एस्टेट निवेश और कई कंपनियों में हिस्सेदारी शामिल है.

Related Post

शादी का खर्च मेरा नहीं, बल्कि लड़की वालों का था.

वहीँ मीडिया से बातचीत करते हुए ऋषिकांत शुक्ला ने साफ कहा कि यह उनके बेटे की शादी थी, बेटी की नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने बारात का नेतृत्व किया. लड़की वालों ने सारी व्यवस्था की. अगर उन्होंने अपनी मर्ज़ी से 200 करोड़ का रिसॉर्ट चुना, तो मैं कैसे मना कर सकता था? मैंने उस पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. कई लोगों ने सवाल उठाया कि अगर शादी पूरी तरह से लड़की वालों के खर्चे पर थी, तो इतने बड़े पैमाने पर अधिकारी और राजनेता क्यों मौजूद थे?

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर PM Modi का संदेश, युवाओं को दिया खास संदेश

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026