सुहागरात मनाए बिना ही अमरोहा में दूल्हे की अचानक मौत; शादी की रात सन्नाटे में बदली

Amroha News: अमरोहा में निकाह के कुछ ही घंटे बाद दूल्हा गुड्डू उर्फ परवेज की अचानक मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. परिवार ने बिना पुलिस जांच के शव दफनाया, जिससे संदेह गहराया. जानें पूरी खबर

Published by Team InKhabar

Amroha News: अमरोहा से दिल दहला देने वाली खबर आई है जहां शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्हा गुड्डू उर्फ परवेज (38) की अचानक मृत्यु हो गयी. रविवार को होने वाला वलीमा रद्द हो गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई. परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को ही दफन करा दिया, जिससे परिस्थितियां और भी संदिग्ध नजर आ रही हैं.

घटना क्या रही

गुड्डू उर्फ परवेज आलम नोगजा मोहल्ला के रहने वाले थे और जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान चलाते थे. वे अपने परिवार में बचे एकमात्र सदस्य नहीं थे. परिजनों के अनुसार उनके माता-पिता व बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी. छोटे भाई पप्पू के साथ वे रह रहे थे. शनिवार रात मोहल्ले के पास स्थित एक मैरिज हॉल में उनकी शादी हुई थी. निकाह की रस्म के बाद देवरानी सायमा को लेकर बरात घर लौटी. बताया जा रहा है कि करीब एक से ढाई बजे के बीच अचानक गुड्डू की तबियत बिगड़ी. परिजन उन्हें पहले पास के अस्पताल लेकर गए, फिर जोया रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिवार-परिसर की प्रतिक्रिया

दूल्हे की मौत की खबर मिलते ही बारात गए लोगों में हड़कंप मच गया. दुल्हन सायमा बेहोश होकर गिर पड़ीं और परिवार के लोग उन्हें संभालते रहे. थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में मोहल्लावासी जमा हो गए और हर ओर शोक और हैरानी का माहौल बन गया. कुछ लोगों का कहना था कि मृतक का रंग पीला पड़ा हुआ दिखाई दिया पर यह गोपनीय या आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

Related Post

पुलिस और अधिकारी क्या कह रहे हैं

परिवार ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है, जबकि स्थानीय अधिकारी इस मामले पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं. सीओ सिटी शक्ति सिंह ने घटना की जानकारी से इनकार किया है. अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई विस्तृत आधिकारिक घोषणा या पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है.

उठते सवाल और जरूरतें

ऐसी अचानक मौतों में त्वरित मेडिकल जांच उचित पोस्टमार्टम और पुलिस जांच आवश्यक होती है ताकि मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकें और यदि कोई अनियमितता हो तो उसका पता लगाया जा सके. बिना औपचारिक प्रक्रिया पूरा किए ही दफनाने से सवाल उठते हैं और परिवार तथा समुदाय को न्याय व पारदर्शिता की उम्मीद होती है. शादी का उत्सव अचानक मातम में बदल गया और मोहल्ले में चिंता का माहौल है. सही तथ्यों की त्वरित पुष्टि और निष्पक्ष जांच ही परिवार को सुकून दे सकती है और संदिग्ध परिस्थितियों का पर्दाफाश कर सकती है. authorities से अपेक्षा है कि वे जल्द से जल्द स्थिति को स्पष्ट करेंगे.

Team InKhabar

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025