Home > उत्तर प्रदेश > यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक पूरा होगा फ्री राशन वितरण; योगी सरकार का एलान

यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक पूरा होगा फ्री राशन वितरण; योगी सरकार का एलान

UP Free Ration News: विभाग ने कहा है कि सभी दुकानों पर ई-पास मशीनों और क्यूआर कोड आधारित सत्यापन प्रणाली का प्रयोग अनिवार्य होगा.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 10, 2025 2:29:35 AM IST



UP Free Ration Distribution: उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है.राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि नवंबर माह का मुफ्त राशन वितरण 25 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों और राशन दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं, ताकि वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न हो सके.

लाभार्थियों को ऐसे मिलेगा राशन

नि:शुल्क राशन योजना के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन उपलब्ध कराया जाता है.विभाग ने कहा है कि सभी दुकानों पर ई-पास मशीनों और क्यूआर कोड आधारित सत्यापन प्रणाली का प्रयोग अनिवार्य होगा. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राशन केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिले और किसी प्रकार की अनियमितता न हो.

“जज का मर्डर होगा”, जेल से भेजा गया ईमेल, 3700 करोड़ का साइबर फ्रॉडस्टर निकला मास्टरमाइंड !

 9 नवंबर से 25 नवंबर तक जारी रहेगी वितरण प्रक्रिया

वितरण प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 25 नवंबर तक जारी रहेगी. सरकार ने पहले ही गोदामों से सभी उचित मूल्य की दुकानों तक पर्याप्त मात्रा में राशन पहुंचा दिया है, ताकि किसी क्षेत्र में आपूर्ति में देरी न हो. विभाग ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने ई-पास उपकरण सुचारु रखें, नेटवर्क व्यवस्था दुरुस्त करें और भीड़ प्रबंधन के लिए उचित इंतजाम करें.

पारदर्शिता पर सरकार का विशेष जोर

खाद्य विभाग ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे 25 नवंबर से पहले अपने निकटतम उचित मूल्य की दुकान से राशन अवश्य प्राप्त करें, ताकि अंतिम दिनों में भीड़ या तकनीकी समस्या के कारण किसी को परेशानी न झेलनी पड़े.विभाग ने यह भी दोहराया है कि सरकार पारदर्शिता पर विशेष जोर दे रही है और किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सुहागरात मनाए बिना ही अमरोहा में दूल्हे की अचानक मौत; शादी की रात सन्नाटे में बदली

Advertisement