UP SIR News: CM योगी आदित्यनाथ ने एक जागरूक मतदाता के रूप में अपनी जिम्मेदारीनिभाई और मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में मतदाता सूची की एसआईआर प्रक्रिया के लिए फॉर्म भरा. साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में झूलेलाल मंदिर के पास स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र के बूथ संख्या 223 के मतदाता हैं.
CM Yogi का बड़ा एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कर रहा है. इसी प्रक्रिया के तहत, मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एसआईआर प्रक्रिया प्रपत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने प्रपत्र भरकर उन्हें वापस सौंप दिया.
मौजूद रहे कई दिग्गज
वहीं इस दौरान का CM Yogi का फोटो भी तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही आपको बता दें कि इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम बोर्ड के उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी, जीडीए बोर्ड सदस्य दुर्गेश बजाज आदि भी उपस्थित थे.
2027 में विधानसभा चुनाव
जहां एक तरफ NDA ने बड़ी प्लानिंग और व्यवस्था से बिहार में अपने पैर पसार लिए हैं तो वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी ने UP में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसके चलते बिहार के बाद अब UP में भी SIR की प्रक्रिया तेज हो गई है. जहां एक तरफ CM योगी आदित्यनाथ ने SIR का फॉर्म भरा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसका लगातार विरोध कर रहा है.
Delhi GRAP 4: दिल्ली में क्या-क्या हुआ बंद? किन गाड़ियों पर लगी पाबंदी, जानिए GRAP 4 के नियम

