Azam Khan Meeting with Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट लौट आई है. दरअसल शुक्रवार को SP के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने लखनऊ (Luuknow) में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. यह मुलाकात सिर्फ दो नेताओं के बीच नहीं थी बल्कि बीते वर्षों के दर्द, राजनीति की तल्खियों और नई संभावनाओं का संकेत भी थी. इस मुलाकात में आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे.
30 मिनट की मुलाकात और सियासी सन्नाटा
You Might Be Interested In
करीब आधे घंटे चली इस मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी आत्मीय बातचीत हुई. राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से चली आ रही नाराजगी की अटकलों के बीच यह मुलाकात मेल-मिलाप की नई शुरुआत मानी जा रही है. यह आजम खान की जेल से रिहाई के बाद अखिलेश से दूसरी औपचारिक भेंट थी.
आजम खान ने बयां किया दर्द
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में आजम खां अपने पुराने तेवर में नजर आए. काला चश्मा लगाए, धीमी लेकिन ठहरी हुई आवाज़ में उन्होंने कहा कि हमारे साथ जो हुआ, हमारे परिवार और शहर के साथ जो हुआ, वो कोई छोटा हादसा नहीं था. फिर भी हम जिंदा हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां याद रखें कि कभी किसी के साथ ऐसा भी हुआ था. वो सिर्फ मिलने नहीं, बल्कि अपनी पीड़ा और सबक साझा करने आए हैं ताकि राजनीति में नफरत की जगह इंसानियत और समझदारी लौटे.
You Might Be Interested In
अब मेरी बनाई गई छवि कुछ हद तक साफ हुई- आजम
आजम ने मीडिया पर भी निशाना साधा, लेकिन साथ ही एक स्वीकारोक्ति भी की, उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अब कुछ लोगों को अहसास हुआ है कि हमारे साथ कितना अन्याय हुआ। कभी जो गलतफहमी बनी, अब वो कुछ हद तक साफ हो रही है. बदलाव है और बदलाव महसूस हो रहा है, कल जो हमारे विरोधी थे, आज वो मिलने आते हैं, गले लगते हैं, और कहते हैं कि बहुत अन्याय हुआ। ये बदलाव है और बदलाव महसूस हो रहा है. उन्होंने IT छापों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके घर में आज भी जनरेटर नहीं है और वो तब तक नहीं लगाएंगे जब तक उनके समाज के हर घर में रोशनी नहीं पहुंचेगी.
सभी को मेरे अंजाम से सबक लेना चाहिए- आजम
तेजस्वी यादव के ओवैसी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम ने कहा कि हर किसी को मेरे अंजाम से सीखना चाहिए. तनखैया कहने पर मेरी सदस्यता चली गई, सजा हुई. अगर मुर्गी चोरी कराने पर मुझे 21 साल की सजा हो सकती है, तो बाकी लोग नफरत फैलाकर क्या हासिल करना चाहते हैं?
हम पर तरस खाएं, अल्लाह के वास्ते रहम करें, हमें बर्बाद न करें.
यूपी चुनावों को लेकर आजम खां ने एक भावुक अपील की
यूपी अयोध्या, मथुरा और काशी की धरती है. क्यों चाहते हैं कि हम टुकड़ों में बंट जाएं? एक चरण बचा है चुनाव का अल्लाह के लिए बख्श दें.
You Might Be Interested In