Categories: टेक - ऑटो

Instagram monetization: इंस्टाग्राम से कमाई कब शुरू होती है? जानें कितने फॉलोवर्स और लाइक्स पर मिलने लगते हैं पैसे, कब होता है मोनेटाइज

इंस्टाग्राम अब सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, कमाई का जरिया बन चुका है। लाखों लोग इस ऐप के जरिए न सिर्फ फेमस हो रहे हैं, बल्कि अच्छी-खासी इनकम भी कर रहे हैं। लेकिन आज भी कई नए क्रिएटर्स के अंदर ये सवाल है कि Instagram पर पैसे आखिर कब मिलने लगते हैं?

Published by

Instagram monetization: इंस्टाग्राम अब सिर्फ फोटो-वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं, कमाई का जरिया बन चुका है। लाखों लोग इस ऐप के जरिए न सिर्फ फेमस हो रहे हैं, बल्कि अच्छी-खासी इनकम भी कर रहे हैं। लेकिन आज भी कई नए क्रिएटर्स के अंदर ये सवाल है कि Instagram पर पैसे आखिर कब मिलने लगते हैं? क्या सिर्फ फॉलोवर्स, लाइक्स या YouTube की तरह व्यूज से कमाई होती है? आइए जानते हैं आपके सभी सवालों के जवाब।

क्या Instagram खुद पैसे देता है?

बता दें, YouTube की तरह Instagram पर कोई सीधा ऐड मोनेटाइजेशन सिस्टम नहीं है, लेकिन कुछ फीचर्स जैसे Badges in Live, Reels Bonus और Affiliate Program के जरिए कुछ देशों में क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलता है। वहीं, भारत में क्रिएटर्स के लिए ये अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी क्रिएटर्स ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलने लगते हैं?

इंस्टाग्राम पर कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके फॉलोवर्स कितने हैं, इंगेजमेंट कैसी है और कंटेंट कैसा है। जानकारी के अनुसार, अगर आपके पास 10,000 फॉलोवर्स हैं और आपकी पोस्ट्स पर इंगेजमेंट अच्छा है, तो छोटे ब्रांड्स प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं। बता दें, एक पोस्ट करने पर आपको 1,000 से 5,000 रुपये तक मिल सकते हैं। वहीं, 50,000 या इससे ज्यादा फॉलोवर्स पर बड़ी कंपनियों से 10,000 से 50,000 रुपये तक मिल सकते हैं। लाखों फॉलोवर्स और जबरदस्त इंगेजमेंट होने पर एक पोस्ट के लाखों रुपये तक मिल सकते हैं।

क्या सिर्फ लाइक्स से पैसे मिलते हैं?

इसका सीधा जवाब है ‘नहीं’। बता दें, लाइक्स से पैसे नहीं मिलते, लेकिन यह आपकी इंगेजमेंट क्वालिटी को दिखाते हैं। ब्रांड्स ऐसे अकाउंट्स को प्राथमिकता देते हैं जिनकी पोस्ट पर अच्छे लाइक्स, कमेंट्स और स्टोरी व्यूज आते हैं। ऐसे पागेको इंस्टाग्राम भी आगे बढ़ाता है।

Related Post

इंस्टाग्राम से कमाई के और भी तरीके:

1. ब्रांड स्पॉन्सरशिप: कंपनियां प्रमोशन के लिए पैसे देती हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग: लिंक के जरिए बिक्री पर कमीशन मिलता है।

3. खुद के प्रोडक्ट्स की बिक्री: जैसे कपड़े, कोर्स, ई-बुक्स आदि से आप पैसे कमा सकते हो।

4. Instagram Live Badges: फॉलोअर्स लाइव में बैज खरीदकर सपोर्ट करते हैं। बता दें, ये फीचर कुछ देशों में है।

Published by

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025