Categories: टेक - ऑटो

क्या है ये Sanchar Saathi App, क्यों आ गया विवाद के घेरे में, कैसे करेगा ये काम?

Sanchar Saathi App: डीओटी ने मार्च 2026 से सभी नए फोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है. सरकार इसे सुरक्षा उपाय मानती है, जबकि विपक्ष और विशेषज्ञ इसे निजता व निगरानी पर खतरा बताकर विरोध कर रहे हैं.

Published by sanskritij jaipuria

Sanchar Saathi App: भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने स्मार्टफोन कंपनियों को निर्देश दिया है कि मार्च 2026 से बिकने वाले हर नए फोन में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल होना चाहिए. साथ ही ये ऐप हटाया या बंद नहीं किया जा सकेगा. ये फैसला सुरक्षा और फर्जी मोबाइल रोकने के लिए बताया जा रहा है, लेकिन इस पर निजता और निगरानी को लेकर तीखी बहस भी शुरू हो गई है.

What is Sanchar Saathi App: संचार साथी ऐप क्या है?

संचार साथी एक साइबर सुरक्षा ऐप है, जिसे शुरुआत में 2023 में एक पोर्टल के रूप में लाया गया था. जनवरी 2025 में इसे मोबाइल ऐप के रूप में लॉन्च किया गया. ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है.

इसका मेन उपयोग-

 खोए या चोरी हुए फोन की शिकायत दर्ज करना
 फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक करना
 अपने नाम पर जारी सिम कार्ड की जानकारी देखना
 स्पैम कॉल या धोखाधड़ी की रिपोर्ट करना
 मोबाइल का IMEI नंबर वैध है या नहीं, इसकी जांच करना

ये ऐप CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) नाम की सरकारी प्रणाली से जुड़ा है, जहां हर फोन का IMEI नंबर रिकॉर्ड किया जाता है.

क्यों जरूरी है ये ऐप?

सरकार का कहना है कि- इससे नकली या चोरी के मोबाइल बेचने पर रोक लगेगी. कई हजार गुम हुए मोबाइल इस ऐप के जरिए खोजे जा चुके हैं. IMEI से जुड़े साइबर अपराधों पर रोक लगेगी. उपभोक्ता खुद भी अपने फोन की वैधता आसानी से जांच सकेंगे.

सरकार के मुताबिक अगस्त 2025 तक इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके थे और लाखों चोरी वाले फोन ब्लॉक या खोजे जा चुके हैं.

क्या हर फोन में जबरन इंस्टॉल होगा?

डीओटी के नए निर्देशों में कहा गया है-

 मार्च 2026 के बाद बनने वाले सभी नए फोन में ये ऐप पहले से मौजूद होगा.
 जो फोन पहले से बाजार में हैं, उनमें इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए डाला जाएगा.
 ऐप को हटाया या डीएक्टिवेट नहीं किया जा सकेगा. यही बात सबसे ज्यादा विवाद का कारण बनी है.

IMEI की जांच को लेकर सवाल

अब तक साफ नहीं है कि- ऐप खुद फोन का IMEI नंबर अपने आप एक्सेस करेगा या लोगों को इसे खुद दर्ज करना होगा. यहीं से निजता और डेटा सुरक्षा पर बहस शुरू होती है.

Related Post

विपक्ष और विशेषज्ञों की आलोचना

सरकार के इस फैसले पर सबसे तेज आलोचना कांग्रेस और कई विश्लेषकों की ओर से हुई है. उनका कहना है कि-

 जबरन इंस्टॉल सरकारी ऐप निजता के अधिकार का उल्लंघन है.
 ऐप हटाया न जा सकना, एक तरह की निगरानी प्रणाली है.
 सरकार नागरिकों की कॉल, संदेश और लोकेशन तक पहुंच बना सकती है.
 ये कदम संविधान के अनुच्छेद 21 के खिलाफ है, जो निजता को मूल अधिकार मानता है.

राज्यसभा सांसदों और राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे “निगरानी बढ़ाने वाला निर्णय” बताया है और जनता के विरोध की बात कही है.

सिम बाइंडिंग क्यों चर्चा में है?

डीओटी ने इससे पहले मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप्स को निर्देश दिया था कि उनकी सेवा केवल उसी डिवाइस पर चले, जिसमें पंजीकृत सिम लगा हो. सरकार का तर्क है कि फर्जी कॉल, डिजिटल गिरफ्तारी जैसे घोटाले और भारतीय नंबरों के दुरुपयोग. इन सबमें कच्चे IMEI और बिना सिम वाले डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है.

मोबाइल कंपनियों की संभावित चिंता

दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियां पहले भी सरकारी ऐप प्री-इंस्टॉल करने का विरोध कर चुकी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि Apple और कुछ अन्य कंपनियां इस निर्देश पर आपत्ति जता सकती हैं, जैसा उन्होंने पहले TRAI के DND ऐप के मामले में किया था.

 लाभ

 चोरी के फोन का तुरंत ब्लॉक होना
 धोखाधड़ी रोकने में मदद
 IMEI की वैधता जांचने का आसान तरीका
 CEIR सिस्टम से सीधी कनेक्टिविटी

 चिंताएं

 अनइंस्टॉल न कर पाने से सरकारी निगरानी का डर
 डेटा सुरक्षा की पारदर्शिता पर सवाल
 कंपनियों और उपयोगकर्ताओं की स्वतंत्रता पर असर
 ऐप को स्वचालित रूप से IMEI की पहु्ंच होगी या नहीं, इस पर अस्पष्टता

संचार साथी ऐप को अनिवार्य करने का निर्णय सुरक्षा और फर्जी मोबाइल रोकने के उद्देश्य से लिया गया है. लेकिन इसे हटाने की अनुमति न होना आम उपयोगकर्ताओं और गोपनीयता विशेषज्ञों दोनों को परेशान कर रहा है.
 

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026