Categories: टेक - ऑटो

TRAI ने उठाया सख्त कदम, कर दिए 21 लाख नंबर बंद, क्या है इसकी वजह, चेक कर लें अपना मोबाइल Number

TRAI spam Crackdown: TRAI ने स्पैम और फ्रॉड कॉल्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 लाख नंबर ब्लॉक किए और एक लाख से ज्यादा एंटिटीज को ब्लैकलिस्ट किया. यूजर्स को DND ऐप पर स्पैम रिपोर्ट करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Published by sanskritij jaipuria

TRAI spam Crackdown: देश में बढ़ती स्पैम कॉल्स और धोखाधड़ी को रोकने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने बड़ा कदम उठाया है. पिछले एक साल में TRAI ने 21 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया है. इसके साथ ही करीब एक लाख संगठनों और व्यक्तियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, जो फर्जी कॉल्स और मैसेज भेजने में शामिल थे.

क्यों उठानी पड़ी ये कार्रवाई?

TRAI के मुताबिक, य कदम यूजर्स से मिली लगातार शिकायतों के बाद उठाया गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने DND ऐप के जरिए स्पैम कॉल्स और मैसेज की रिपोर्ट की थी. इन रिपोर्ट्स की जांच के बाद कई नंबरों को गलत गतिविधियों में शामिल पाया गया, जिसके बाद उन्हें स्थायी रूप से डिसकनेक्ट कर दिया गया.

TRAI का कहना है कि केवल किसी नंबर को ब्लॉक करना अंतिम समाधान नहीं है, क्योंकि धोखेबाज बार-बार नए नंबर का इस्तेमाल कर लेते हैं. इसलिए यूजर्स की रिपोर्ट ही असली संकेत देती है कि किन नंबरों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

TRAI की यूजर्स को सलाह

TRAI ने मोबाइल उपभोक्ताओं से कुछ जरूरी अपीलें की हैं:

 1. DND ऐप पर स्पैम रिपोर्ट करें- स्पैम कॉल या मैसेज मिलते ही उसे TRAI DND ऐप पर रिपोर्ट करें. इससे टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे नंबरों को ट्रेस करने और जरूरत पड़ने पर बंद करने में मदद मिलती है.

Related Post

 2. अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें- किसी भी कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया लिंक पर बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.

 3. संदिग्ध कॉल को तुरंत काटें- धमकी भरी या संदिग्ध कॉल आने पर बात न करें. यदि धोखाधड़ी हो चुकी है या प्रयास हुआ है तो तुरंत 1930 पर शिकायत करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें.

इन कदमों से न केवल आप सुरक्षित रहते हैं, बल्कि अन्य यूजर्स को भी फ्रॉड से बचाने में मदद मिलती है.

जल्द आएगा Mobile Number Validation सिस्टम

स्पैम और फ्रॉड को और कम करने के लिए टेलीकॉम विभाग एक नया सिस्टम लाने की तैयारी में है, जिसे Mobile Number Validation (MNV) प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से ये पता लगाया जा सकेगा कि जिस व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड जारी हुआ है, वही उसे इस्तेमाल कर रहा है या नहीं. इससे फर्जी पहचान के आधार पर लिए गए नंबरों का इस्तेमाल काफी हद तक रुक सकता है.

संभावना है कि ये नया प्लेटफॉर्म आने वाले महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा, जिससे साइबर सुरक्षा और मजबूत होगी. TRAI की ये कार्रवाई दिखाती है कि सरकार स्पैम और साइबर फ्रॉड के खिलाफ गंभीर है. लेकिन इस लड़ाई में आम यूजर्स की जागरूकता भी उतनी ही जरूरी है. समय पर रिपोर्ट करना और सतर्क रहना हर मोबाइल उपभोक्ता की जिम्मेदारी है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025

Longest Train Journey: भारत के सबसे लंबे रेल मार्ग का करें वर्चुअल टूर, 75 घंटों में कवर करते हैं 9 राज्य

Train Journey: क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन जर्नी के बारे में सुना है जो 75…

December 5, 2025

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025