Categories: टेक - ऑटो

भारत में 2025 की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें जिनकी रेंज है शानदार, जानें कीमत

Top Electric Cars India 2025 : 2025 भारत में इलेक्ट्रिक कारों का साल साबित हो रहा है. महिंद्रा, टाटा, टेस्ला और किया जैसी कंपनियों ने लंबी रेंज वाली नई EVs लॉन्च की हैं, जिनमें BE6, XEV 9e और किया EV6 प्रमुख हैं.

Published by sanskritij jaipuria

Top Electric Cars India 2025 : भारत में 2025 को इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का साल कहा जा सकता है. साल के पहले छह महीनों में कई बड़ी कंपनियों ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं. अब साल के दूसरे हिस्से में और भी मॉडल बाजार में आने वाले हैं. लेकिन यहां हम उन पांच इलेक्ट्रिक कारों की बात करेंगे जो अब तक भारत में लॉन्च हुई हैं और जिनकी ड्राइविंग रेंज सबसे ज्यादा है.

महिंद्रा BE6

महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6 को नवंबर 2024 में चेन्नई में पेश किया था. इसकी बुकिंग फरवरी 2025 में शुरू हुई और अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू हुई. ये एसयूवी दो बैटरी ऑप्शन में आती है – 59 kWh और 79 kWh. इनसे क्रमशः लगभग 557 किलोमीटर और 682 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसमें तीन वेरिएंट – Pack One, Pack Two और Pack Three उपलब्ध हैं. इसकी कीमत लगभग ₹18.90 लाख से ₹26.90 लाख तक रखी गई है.

महिंद्रा XEV 9e

महिंद्रा की एक और इलेक्ट्रिक SUV, XEV 9e, को भी BE6 के साथ पेश किया गया था. ये चार ट्रिम्स में आती है – Pack One, Pack Two, Pack Three और Pack Three Select. इसमें भी दो बैटरी ऑप्शन हैं – 59 kWh और 79 kWh – जो 542 किमी और 656 किमी की रेंज प्रदान करते हैं. इसकी कीमत ₹21.90 लाख से ₹30.50 लाख तक है. यह कार सीधा मुकाबला टाटा हैरियर EV से करती है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू हुई.

टेस्ला मॉडल Y

टेस्ला ने आखिरकार जुलाई 2025 में भारतीय बाजार में एंट्री ली और Model Y लॉन्च की. ये दो वेरिएंट्स में आती है RWD और RWD Long Range. इनमें 63 kWh और 83 kWh की बैटरी दी गई है, जो 500 किमी और 622 किमी की रेंज देती हैं. इसकी कीमत ₹59.89 लाख से ₹67.89 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कार में आरामदायक सीटें, 15.4 इंच का टचस्क्रीन और माडर्न फीचर्स शामिल हैं.

Related Post

टाटा हैरियर EV

टाटा मोटर्स की हैरियर EV को भारत की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक SUV माना जा रहा है. इसकी कीमत ₹21.49 लाख से ₹28.99 लाख तक है.
ये कार दो बैटरी पैक – 65 kWh और 75 kWh – के साथ आती है, जो 538 किमी और 627 किमी की रेंज देती हैं. इसका टॉप वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आता है और 622 किमी तक चल सकती है.

किया EV6 (2025 मॉडल)

किया की EV6 का नया मॉडल इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ. इसकी कीमत करीब ₹65.97 लाख है। यह GT Line AWD वेरिएंट में आती है और इसमें 84 kWh की बैटरी दी गई है, जो 650 किमी से अधिक की रेंज देती है. ये कार E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं हैं जैसे Vehicle-to-Load (V2L), ADAS सिस्टम, और 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन.

2025 में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है. महिंद्रा, टाटा, टेस्ला और किया जैसी कंपनियां अब बेहतर रेंज और तकनीक वाली कारें पेश कर रही हैं. इन पांच मॉडलों ने दिखा दिया है कि भारत में ईवी का भविष्य उज्ज्वल है.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025