Categories: टेक - ऑटो

NHAI New Scheme: हाईवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो भेजो और जीतो ₹1000! फटाफट जानिए तरीका

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक नई पहल शुरू की है. अब हाईवे पर सफर करते वक्त यदि कोई यात्री पब्लिक टॉयलेट को गंदा पाता है और इसकी रिपोर्ट करता है, तो उसे ₹1000 का Fastag रिचार्ज इनाम के रूप में मिलेगा.

Published by Renu chouhan

यात्रियों के लिए हाईवे सफर अक्सर मजेदार होता है, लेकिन गंदे पब्लिक टॉयलेट्स इसे मुश्किल बना देते हैं. अक्सर लोग सफर के दौरान शौचालय का इस्तेमाल करने से बचते हैं क्योंकि सफाई का स्तर बहुत कम होता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक नई पहल शुरू की है. अब हाईवे पर सफर करते वक्त यदि कोई यात्री पब्लिक टॉयलेट को गंदा पाता है और इसकी रिपोर्ट करता है, तो उसे ₹1000 का Fastag रिचार्ज इनाम के रूप में मिलेगा. यह योजना पूरे देश में लागू है और 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. NHAI का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर स्वच्छता सुविधा देना और हाईवे पर सफाई बनाए रखना है. हर रिपोर्ट का सत्यापन AI और मैन्युअल दोनों तरीके से किया जाएगा.

शिकायत करने का आसान तरीका
इस योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को RajmargYatra App का लेटेस्ट वर्जन अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद, गंदे टॉयलेट की साफ-सुथरी तस्वीर क्लिक करनी होगी, जो जियो-टैग और टाइम-स्टैम्पेड हो. यह तस्वीर सीधे ऐप पर अपलोड करनी होगी. तस्वीर अपलोड करने के बाद यात्रियों को अपने नाम, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN), लोकेशन और मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे. यदि रिपोर्ट की जानकारी जांच के दौरान सही पाई जाती है, तो NHAI आपके Fastag में ₹1000 का रिचार्ज करेगा.

Related Post

ध्यान देने योग्य बातें
1. यह योजना केवल NHAI द्वारा निर्मित और ऑपरेटेड शौचालयों पर लागू होती है. पेट्रोल पंप, ढाबे या अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के शौचालय इसमें शामिल नहीं हैं.
2. प्रत्येक VRN (वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर) इस योजना के दौरान केवल एक बार पुरस्कार के लिए योग्य होगा.
3. एक ही टॉयलेट को लेकर यदि कई लोग शिकायत करते हैं, तो केवल पहली सही रिपोर्ट करने वाले को इनाम दिया जाएगा.
4. तस्वीर ऑरिजनल और ऐप के जरिए क्लिक की हुई होनी चाहिए. छेड़छाड़ की गई, डुप्लिकेट या पहले से रिपोर्ट की गई तस्वीर को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

योजना का उद्देश्य और फायदा
इस पहल का मुख्य उद्देश्य हाईवे यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना है. यात्रियों की रिपोर्टिंग से टॉयलेट की सफाई में सुधार होगा और गंदे टॉयलेट्स को समय पर साफ किया जा सकेगा. इसके साथ ही, यात्रियों को ₹1000 का Fastag रिचार्ज मिलना इस पहल को और आकर्षक बनाता है. NHAI की यह पहल स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करने के साथ-साथ यात्रियों को हाईवे पर सफर के दौरान सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगी.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026