Realme ने अपना नया फ्लैगशिप Realme GT 8 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले साल आए GT 7 Pro का अपग्रेड वर्ज़न है, लेकिन इसमें इतने बड़े बदलाव किए गए हैं कि इसे पूरी तरह नया प्रीमियम मॉडल माना जा रहा है. इस बार कंपनी ने कैमरा क्वालिटी पर ज्यादा फोकस किया है और इसी के लिए Realme ने मशहूर कैमरा ब्रांड Ricoh के साथ पार्टनरशिप की है, खासकर स्ट्रीट फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए.
स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल: फोन की सबसे खास बात
Realme GT 8 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसका Swappable Camera Module Design है. यानी यूज़र फोन के पीछे लगा कैमरा मॉड्यूल अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं. कंपनी अलग-अलग डिज़ाइन दे रही है- स्क्वायर, सर्कुलर और रोबोट थीम जैसे मॉडल. यह फीचर आज तक किसी प्रीमियम फोन में इतना स्मार्ट तरीके से नहीं दिया गया था.
दमदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
फोन में 6.78 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट इसे बेहद स्मूद बनाता है. स्क्रीन की 4,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे धूप में भी क्रिस्टल-क्लियर दिखाती है. इंटरनल पावर की बात करें तो फोन में लगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट इसे सुपर-फास्ट बनाता है. साथ ही 7,000 sq mm का बड़ा वेटर चेंबर कूलिंग सिस्टम गेमिंग या हेवी टास्क के दौरान फोन को ठंडा रखता है.
गेमर्स के लिए इसमें R1 Dedicated Gaming Chip भी है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को और ज्यादा स्मूथ बनाता है. इसके अलावा, Hyper Vision AI Chip आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रोसेसिंग को बेहतर बनाता है.
प्रो लेवल कैमरा सेटअप
Realme GT 8 Pro का कैमरा सिस्टम इसकी सबसे बड़ी ताकत है. फोन में Ricoh-ब्रांडेड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल Anti-Glare Sensor है, जिसमें Ricoh की खास GR Modes मिलते हैं. इसके साथ 200MP 3x Telephoto Lens और 50MP UltraWide Lens भी दिया गया है. वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 120fps के साथ Dolby Vision सपोर्ट करती है, जो इसे एक प्रीमियम कैमरा फोन की श्रेणी में ले जाती है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग, दोनों ही पॉवरफुल
फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. Realme ने इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दी है. कंपनी का दावा है कि फोन बहुत जल्दी फुल चार्ज हो जाता है और लंबे समय तक बैकअप देता है.
मजबूत डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस
Realme GT 8 Pro को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है. यानी यह डस्ट, पानी और हल्की गिरावट जैसी स्थितियों में भी ज्यादा सुरक्षित रहता है. यह फीचर इसे बहुत टिकाऊ स्मार्टफोन बनाता है.
भारत में कीमत और वेरिएंट्स
Realme GT 8 Pro की शुरुआती कीमत ₹72,999 है (12GB/256GB). 16GB/512GB वेरिएंट ₹78,999 में मिलता है. कंपनी बैंक ऑफर्स में ₹5,000 की छूट भी दे रही है. शुरुआती ग्राहकों को फ्री कैमरा मॉड्यूल भी मिलेगा. सबसे प्रीमियम Dream Edition (Aston Martin F1 Team) की कीमत ₹79,999 है.

