Categories: टेक - ऑटो

इस धनतेरस पर बनाएं यूनिक शुभकामनाएं! ChatGPT और Gemini से लिखवाएं पर्सनल मैसेज, जानिए 5 आसान प्रॉम्प्ट्स

ChatGPT, Google Gemini, Claude और Perplexity जैसे AI चैटबॉट्स अब आपके लिए फीलिंग और रिलेशनशिप के हिसाब से मैसेज तैयार कर सकते हैं- यानी हर व्यक्ति के लिए अलग अंदाज़ में शुभकामनाएं.

Published by Renu chouhan

त्योहारों के वक्त सबसे ज्यादा फॉरवर्ड मैसेज व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर घूमते हैं. हर साल वही पुराने टेम्पलेट- “धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं”- बस नाम बदल जाते हैं. लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आप अपने प्रियजनों के लिए यूनिक और पर्सनलाइज्ड शुभकामनाएं बना सकते हैं. ChatGPT, Google Gemini, Claude और Perplexity जैसे AI चैटबॉट्स अब आपके लिए फीलिंग और रिलेशनशिप के हिसाब से मैसेज तैयार कर सकते हैं- यानी हर व्यक्ति के लिए अलग अंदाज़ में शुभकामनाएं.

कैसे मदद करता है AI- Dhanteras Wishes को पर्सनल बनाने में
अब आपको शुभकामनाएं लिखने के लिए दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा. बस चैटबॉट को सादा भाषा में बताइए- “Write a Dhanteras message for my elder sister in Hindi, warm and emotional”- और AI आपके लिए प्यारा मैसेज तैयार कर देगा. आप चाहें तो उसी मैसेज को बदलवा सकते हैं- थोड़ा छोटा, ज्यादा इमोशनल, बिना इमोजी या हिंदी-इंग्लिश मिक्स में. ये चैटबॉट्स आपके स्टाइल को समझकर उसी के अनुसार नया टेक्स्ट बनाते हैं. आप इसे सोशल मीडिया कैप्शन, यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट या ईमेल ग्रीटिंग के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

टेक्स्ट के अलावा क्या-क्या बना सकता है AI
AI चैटबॉट्स अब सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि विजुअल और ऑडियो ग्रीटिंग्स भी बना सकते हैं. आप कह सकते हैं – “Create a Dhanteras image with gold lamps and festive background with space for text”- और कुछ ही सेकंड में खूबसूरत फेस्टिव इमेज मिल जाएगी. अगर आप किसी बुजुर्ग के लिए ऑडियो मैसेज बनाना चाहते हैं, तो चैटबॉट से कह सकते हैं- “Write a voiceover script for Dhanteras greeting for senior citizens.” साथ ही, AI में translation support होता है, जिससे आप इंग्लिश में लिखा मैसेज तुरंत हिंदी, तमिल या गुजराती में बदल सकते हैं, बिना भावना खोए.

Related Post

कहां करें इन मैसेज का इस्तेमाल
AI से बने ग्रीटिंग्स को आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं- WhatsApp, SMS, Facebook, Instagram, LinkedIn, या फिर प्रिंटेड कार्ड्स पर भी. AI आपको हर प्लेटफॉर्म के हिसाब से मैसेज को छोटा या बड़ा बनाने में मदद करता है- ताकि इंस्टाग्राम पर छोटा कैप्शन और व्हाट्सएप पर थोड़ा लंबा मैसेज बिल्कुल परफेक्ट लगे. इससे एक ही मैसेज बार-बार फॉरवर्ड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और हर शुभकामना नई लगेगी.

5 AI Prompts to Try
1. Prompt 1: Write a concise Dhanteras greeting for an office WhatsApp group in neutral tone without emojis.
2. Prompt 2: Draft a warm Dhanteras message in Hindi for an elder relative, polite and short enough for SMS.
3. Prompt 3: Create a Dhanteras caption for an Instagram Story with a gold-themed background, under 15 words.
4. Prompt 4: Translate this English Dhanteras wish into Gujarati keeping a respectful tone intact.
5. Prompt 5: Write a voiceover-style Dhanteras greeting script that can be recorded for seniors who prefer listening.

डिस्क्लेमर
AI चैटबॉट्स से बने मैसेज पूरी तरह से यूज़र के प्रॉम्प्ट्स पर आधारित होते हैं. ये मैसेज सार्वजनिक डेटा पर ट्रेन किए गए होते हैं, इसलिए कभी-कभी इनमें छोटी गलतियां या अजीब वाक्य हो सकते हैं. इसलिए शेयर करने से पहले मैसेज को एक बार पढ़कर ज़रूर एडिट करें ताकि वह संस्कृति और व्यक्ति के अनुसार उपयुक्त लगे.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026