Categories: टेक - ऑटो

Cosmic Orange के बाद अब Burgundy रंग में आएगा iPhone 18 Pro, पहला लुक आया सामने

iPhone 18 Burgundy Color: हाल ही में एप्पल कंपनी ने iPhone 17 लॉन्च किया था और अब उसके कुछ ही दिन में iPhone 18 को लेकर चर्चा होने लगी है. खबरों की मानें तो इस बार के फोन में कलर ऑप्शन काफी यूनिक मिलेंगे जो लोगों को अटरैक्ट करेंगे.

Published by sanskritij jaipuria

iPhone 18 Burgundy Color: एप्पल का नया फ्लैगशिप फोन iPhone 18 Pro लॉन्च से पहले ही चर्चा में है. iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के कुछ ही समय बाद अब इंटरनेट पर iPhone 18 सीरीज को लेकर लीक रिपोर्ट्स तेजी से सामने आ रही हैं. खास बात ये है कि इस बार फोन के कलर ऑप्शन और डिजाइन को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं.  

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro का डिजाइन iPhone 17 Pro मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता होगा. यानी इसमें भी वही रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा जो पिछले मॉडल में था. हालांकि, इस बार डिजाइन में कुछ छोटे बदलाव किए जा सकते हैं ताकि फोन को एक नया प्रीमियम लुक मिले.

दिखेंगे नए कलर

जहां iPhone 17 Pro को कंपनी ने Cosmic Orange कलर में लॉन्च किया था, वहीं iPhone 18 Pro के लिए इस बार तीन नए कलर ऑप्शन सामने आए हैं Burgundy, Coffee और Purple. इन नए रंगों को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. माना जा रहा है कि ये कलर फोन को और भी आकर्षक और यूनिक बनाएंगे.

iPhone 18 Pro के डिस्प्ले फीचर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि Pro Max मॉडल में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा. दोनों ही वेरिएंट्स में ProMotion OLED पैनल देखने को मिलेगा, जो डिस्प्ले को ज्यादा स्मूथ और शार्प बनाएगा.

एक और अहम बदलाव ये हो सकता है कि इस बार फोन का Dynamic Island थोड़ा छोटा होगा. ये बदलाव उन यूजर्स के लिए राहत भरा होगा, जिन्हें बड़े Dynamic Island से दिक्कत थी.

Related Post

A20 Pro चिप से बढ़ेगी परफॉर्मेंस

iPhone 18 Pro में कंपनी अपनी नई और पावरफुल A20 Pro चिप इस्तेमाल कर सकती है. ये चिप फोन की स्पीड और बैटरी एफिशिएंसी को पहले से बेहतर बनाएगी. हालांकि, Apple की तरफ से अभी तक किसी भी स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

क्या मिलेगा कुछ नया?

अब तक की लीक रिपोर्ट्स में iPhone 18 Pro को लेकर कोई बड़ा फीचर अपग्रेड सामने नहीं आया है. हालांकि, Apple हर साल अपने फोन में कुछ नया जरूर पेश करता है, चाहे वो कैमरा इंप्रूवमेंट हो, सॉफ्टवेयर अपडेट या बैटरी परफॉर्मेंस. उम्मीद है कि इस बार भी कंपनी यूजर्स को कोई नया और खास सरप्राइज दे सकती है.

iPhone 18 Pro की डिटेल्स

 डिजाइन: iPhone 17 Pro जैसी बिल्कुल
 डिस्प्ले: 6.3 इंच Pro के लिए और 6.9 इंच Pro Max के लिए.
 डिस्प्ले टाइप: ProMotion OLED
 Dynamic Island: छोटा आकार
 प्रोसेसर: A20 Pro चिप
 कलर ऑप्शन: Burgundy, Coffee, Purple

 

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025