Categories: टेक - ऑटो

Instagram दे रहा है ‘Rings Award’, जानिए कौन बन सकता है विनर और क्या मिलेंगे रिवॉर्ड्स

Instagram Rings Award:- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब अपने टॉप क्रिएटर्स को एक खास सम्मान देने जा रहा है, जिसका नाम है ‘Rings Award’. यह अवॉर्ड 2025 में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और इसमें केवल 25 क्रिएटर्स को चुना जाएगा.

Published by Renu chouhan

Instagram Rings Award:- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब अपने टॉप क्रिएटर्स को एक खास सम्मान देने जा रहा है, जिसका नाम है ‘Rings Award’. यह अवॉर्ड 2025 में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और इसमें केवल 25 क्रिएटर्स को चुना जाएगा. खास बात यह है कि इस बार कोई बड़ा सेलिब्रिटी शो नहीं होगा, बल्कि अवॉर्ड्स के साथ एक यूनिक रिंग (Ring) दी जाएगी, जिसे डिज़ाइन किया है मशहूर फैशन डिजाइनर ग्रेस वेल्स बोनर (Grace Wales Bonner) ने.

क्या है Instagram Rings Award?
इंस्टाग्राम का यह नया इनिशिएटिव क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर उनकी क्रिएटिविटी और इनोवेशन के लिए सम्मानित करने का तरीका है. यह अवॉर्ड उन लोगों को दिया जाएगा जो अपने कंटेंट के ज़रिए नई सोच, नए आइडियाज़ और अलग एप्रोच लेकर आते हैं. इस अवॉर्ड के तहत कोई भी कैश प्राइज नहीं दिया जाएगा, लेकिन विनर्स को एक खास फिजिकल रिंग मिलेगी और एक डिजिटल वर्जन भी, जिसे वे अपने Instagram प्रोफाइल या स्टोरीज पर शोकेस कर सकेंगे.

प्रोफाइल कस्टमाइजेशन का मौका

इस अवॉर्ड की सबसे यूनिक बात यह है कि विनर क्रिएटर्स को एक स्पेशल प्रोफाइल कस्टमाइजेशन फीचर मिलेगा. विनर्स अपने Instagram प्रोफाइल बैकग्राउंड कलर को एक यूनिक ग्रेडिएंट में बदल सकेंगे. इंस्टाग्राम ने इससे पहले कभी यह फीचर किसी को नहीं दिया है. कहा जा सकता है कि यह इंस्टाग्राम की ओर से अपने टॉप क्रिएटर्स को एक डिजिटल आइडेंटिटी अपग्रेड देने का तरीका है.

कैसे चुने जाएंगे विजेता?
‘Rings Award’ के लिए कोई ऑफिशियल कैटेगरी नहीं रखी गई है. यानी यह अवॉर्ड किसी एक खास जॉनर (जैसे फैशन, टेक, ट्रैवल या फूड) के लिए नहीं है. जूरी मेंबर्स उन क्रिएटर्स को चुनेंगे जो नए आइडियाज़ के साथ रिस्क लेते हैं, क्रिएटिविटी दिखाते हैं, और अपने फॉलोअर्स से जुड़ने के नए तरीके तलाशते हैं. इंस्टाग्राम की क्रिएटिव डायरेक्टर ईवा चेन (Eva Chen) ने कहा, “हम उन लोगों को चुनना चाहते थे जो अपने कंटेंट से लिमिट्स को तोड़ते हैं और हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करते हैं.”

Related Post

जूरी में कौन-कौन हैं?

इस अवॉर्ड की जूरी टीम बेहद खास और इंटरनेशनल लेवल की है. इसमें शामिल हैं – ग्रेस वेल्स बोनर (रिंग डिजाइनर), एडम मोसेरी (Instagram हेड), मार्कस ब्राउनली (MKBHD – यूट्यूब टेक क्रिएटर), यारा शाहिदी (हॉलीवुड एक्ट्रेस), स्पाइक ली (फिल्म डायरेक्टर), मार्क जैकब्स (फैशन डिजाइनर), पाट मैकग्राथ (मेकअप आर्टिस्ट), ईवा चेन (Instagram हेड ऑफ पार्टनरशिप्स), और अन्य कई क्रिएटिव इंडस्ट्री के नाम शामिल हैं.

ये जज हजारों नामों में से पहले सैकड़ों को शॉर्टलिस्ट करेंगे और फिर 25 फाइनल विनर्स को चुना जाएगा.

कब होंगे नतीजे घोषित?
इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि विनर्स की लिस्ट 16 अक्टूबर 2025 को जारी की जाएगी. कंपनी का कहना है कि अगर यह इनिशिएटिव सफल रहा, तो इसे हर साल एक रेगुलर ग्लोबल इवेंट के तौर पर आयोजित किया जाएगा.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026