Categories: टेक - ऑटो

अब गूगल में AI का राज! कर्मचारियों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, सच जानकर हो जाएंगे हैरान

कंपनी ने अपने क्लाउड डिजाइन विभाग से 100 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां खत्म कर दी हैं. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कंपनी अपने कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को ज्यादा इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है और खर्चों में कटौती कर रही है.

Published by Renu chouhan

गूगल (Google) ने एक बार फिर छंटनी की है. इस बार कंपनी ने अपने क्लाउड डिजाइन विभाग से 100 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां खत्म कर दी हैं. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कंपनी अपने कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को ज्यादा इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है और खर्चों में कटौती कर रही है.

किन कर्मचारियों पर पड़ी गाज?
रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी का असर उन टीमों पर पड़ा है जो “क्वांटिटेटिव यूजर एक्सपीरियंस रिसर्च” और “प्लेटफॉर्म एंड सर्विस एक्सपीरियंस” जैसी इकाइयों में काम कर रही थीं. ये टीमें आमतौर पर डेटा इकट्ठा करती हैं, सर्वे करती हैं और यह अध्ययन करती हैं कि यूजर्स गूगल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं. कई मामलों में पूरी-पूरी टीमों का आधा हिस्सा निकाल दिया गया है. अधिकतर प्रभावित कर्मचारी अमेरिका में स्थित हैं. कुछ को यह मौका दिया गया है कि वे दिसंबर की शुरुआत तक कंपनी के अंदर कोई दूसरी भूमिका ढूंढ लें.

AI पर कंपनी का फोकस
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने साफ कहा है कि अब काम करने का तरीका बदलना होगा. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे अपने रोज़मर्रा के काम में AI टूल्स का इस्तेमाल करें. पिचाई का कहना है- ‘अब हमें ज्यादा कर्मचारियों पर निर्भर रहने के बजाय AI की मदद से ज्यादा प्रोडक्टिव होना होगा.’

Related Post

भारी निवेश की तैयारी
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने हाल ही में घोषणा की कि वह साल 2025 में करीब 85 अरब डॉलर पूंजीगत परियोजनाओं पर खर्च करेगी. यह राशि पिछले लक्ष्य 75 अरब डॉलर से काफी ज्यादा है. इस पैसे का बड़ा हिस्सा डेटा सेंटर्स और AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा.

डिजाइन टीमों के लिए मुश्किल समय
गूगल की डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस टीमें हमेशा से कंपनी की प्रोडक्ट डेवलपमेंट का अहम हिस्सा रही हैं. लेकिन अब इन टीमों की कटौती यह दिखाती है कि कंपनी की प्राथमिकता बदल गई है और अब AI को हर काम के केंद्र में रखा जा रहा है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026