Categories: टेक - ऑटो

Apple लवर्स के लिए खुशखबरी, नोएडा में खुलेगा भारत का पांचवां स्टोर, किराए से लेकर जगह तक जानें सबकुछ

New Apple Store Opening Soon: नोएडा में खुलने वाला Apple का नया स्टोर, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके 11 साल के किराए में कितड़े करोड़ रुपए लगेंगे और कहां खुलेगा ये स्टोर, जानें सबकुछ-

Published by sanskritij jaipuria

New Apple Store Opening Soon: Apple अब नोएडा में अपना नया स्टोर खोलने जा रही है. ये कंपनी का भारत में पांचवा ऑफिशियल स्टोर होगा. 11 दिसंबर, गुरुवार से Apple Noida Store आम जनता के लिए खुल जाएगा. कंपनी ने CRE मैट्रिक्स के लीज डॉक्यूमेंट के अनुसार, 8240.78 वर्ग फुट (sq ft) जगह को 11 साल के लिए रेंट पर लिया है.

Apple के फैंस और तकनीक प्रेमियों के लिए ये खुशखबरी है. अगर आप भी कंपनी के प्रोडक्ट्स पसंद करते हैं और नए स्टोर का इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कि ये स्टोर कहां और कैसे खुल रहा है.

नोएडा में स्टोर का स्थान

नोएडा में Apple का नया स्टोर DLF मॉल ऑफ इंडिया में खुल रहा है. ये दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में Apple का दूसरा स्टोर होगा. पहले से कंपनी का साकेत, दिल्ली में भी एक ऑफिशियल स्टोर मौजूद है.

स्टोर का स्थान मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर है और इसमें कुल छह यूनिट शामिल हैं. इन सभी यूनिट्स का कुल रिटेल स्पेस लगभग 8240.78 sq ft है. ये जगह Apple के प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने और ग्राहकों के लिए सुविधाजनक खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए चुनी गई है.

11 साल में लाखों का किराया

Apple ने नोएडा स्टोर के लिए 11 साल की लीज ली है. CRE मैट्रिक्स के अनुसार, कंपनी ने 263.15 रुपए प्रति sq ft प्रति महीने की दर से जगह रेंट पर ली है. इसमें एक साल का रेंट फ्री पीरियड भी शामिल है.

महीने का किराया लगभग 45.3 लाख रुपए होगा, इसका मतलब ये है कि सालाना किराया लगभग 5.4 करोड़ रुपए के बराबर होगा. सब लीज डीड के अनुसार, 11 साल में Apple कुल करीब 64.9 करोड़ रुपए केवल किराए के तौर पर चुकाएगी.

इसके अलावा, लीज में ये भी तय किया गया है कि हर तीन साल में किराए में 15% की बढ़ोतरी होगी. इससे साफ है कि Apple लंबी अवधि के लिए यहां निवेश कर रही है और नोएडा में अपने ब्रांड को मजबूत करने की योजना बना रही है.

ग्राहकों के लिए क्या होगा खास

नोएडा स्टोर खुलने के बाद ग्राहक सीधे Apple के नए और लोकप्रिय प्रोडक्ट्स को देख और खरीद सकेंगे. साथ ही, यहां Apple के एक्सपर्ट्स से मदद भी मिल सकेगी, जो ग्राहकों के सवालों और तकनीकी समस्याओं को हल करेंगे.

इस स्टोर के खुलने से न केवल Apple के फैंस को फायदा होगा, बल्कि नोएडा मॉल में आने वाले लोगों के लिए भी एक नई आकर्षक जगह बन जाएगी.
 

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता? देखें अपने शहर की नई कीमत

दिन की शुरुआत धूप और पेट्रोल-डीजल की नए रेट से होती है जिसका सीधा असर…

December 10, 2025

Newborn Baby Facts: क्यों बच्चा पैदा होती ही रोता है, क्या है इसके पीछे की वजह?

Newborn Baby Facts: नवजात जन्म लेते ही इसलिए रोते हैं क्योंकि पहली सांस से फेफड़ों…

December 10, 2025

रोहित पहले और कोहली दूसरे… ODI Ranking में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा, जानिए टॉप 10 में 4 इंडियन बैटर कौन हैं?

Rohit Sharma ODI Ranking: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन…

December 10, 2025