Saina Nehwal के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का दिल छू लेने वाला संदेश, कहा- भारत को आप पर गर्व है

Virat Kohli: ओलंपिक मेडलिस्ट और भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कॉम्पिटिटिव स्पोर्ट्स से रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि उनका शरीर अब एलीट-लेवल कॉम्पिटिशन की मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा है.

Published by Mohammad Nematullah

Virat Kohli: ओलंपिक मेडलिस्ट और भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कॉम्पिटिटिव स्पोर्ट्स से रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि उनका शरीर अब एलीट-लेवल कॉम्पिटिशन की मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा है. 2012 लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने अपना आखिरी कॉम्पिटिटिव मैच 2023 सिंगापुर ओपन में खेला था. विराट कोहली ने साइना नेहवाल के रिटायरमेंट पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और ओलंपिक चैंपियन की तारीफ की है. कोहली ने साइना नेहवाल के लिए लिखा, “बधाई हो, साइना नेहवाल, एक शानदार करियर के लिए जिसने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया के मंच पर पहुंचाया. आपको एक खुशहाल, संतोषजनक और अच्छी तरह से हकदार रिटायरमेंट की शुभकामनाएं. भारत को आप पर गर्व है.”

साइना ने क्या कहा?

साइना ने एक पॉडकास्ट में कहा कि “मैंने दो साल पहले खेलना बंद कर दिया था. मुझे लगा कि मैंने अपने शर्तों पर खेलना शुरू किया था और मैं अपनी शर्तों पर ही छोड़ूंगी, इसलिए अनाउंसमेंट करने की कोई ज़रूरत नहीं थी. अगर आप अब और नहीं खेल पा रहे हैं तो कोई बात नहीं.”

कोहली से पहले क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने पूर्व वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका करियर इस बात का सबूत है कि महानता समय के साथ बनती है और उनकी विरासत सिर्फ मेडल्स तक सीमित नहीं है.

तेंदुलकर ने ‘X’ पर क्या लिखा?

तेंदुलकर ने ‘X’ पर लिखा, “प्रिय साइना, आपका करियर इस बात का सबूत है कि महानता हर दिन, मेहनत, धैर्य, हिम्मत और निरंतरता से बनती है. आपने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया के मंच पर पहुंचाया और दिखाया कि जब विश्वास तैयारी के साथ मिलता है, तो यह किसी खेल का रुख बदल सकता है. आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि मेडल्स से कहीं बढ़कर है.”

तेंदुलकर ने आगे कहा कि साइना की सबसे बड़ी उपलब्धि सिर्फ उनके जीते हुए मेडल्स नहीं थे, बल्कि उन्होंने देश भर के युवा खिलाड़ियों में यह विश्वास जगाया कि उच्चतम स्तर पर सफलता संभव है.

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

याक का दूध क्यों कहलाता है सेहत का खजाना? जानिए इसके 5 खास फायदे

Yak Milk Benefits: पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए याक का दूध सिर्फ़…

January 23, 2026

2026 में गणतंत्र दिवस के कितने साल होंगे पूरे, क्या इस साल होगा 77वां या 78वां? यहां जानें

Republic Day significance: भारत 2026 में अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. साल 1950…

January 23, 2026

रोटी बनाने से पहले शर्मनाक करतूत, आटे में थूकता पकड़ा गया कर्मचारी, कुक समेत मालिक गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने एक लोकल रेस्टोरेंट के मालिक और एक कुक को कथित…

January 23, 2026