Categories: खेल

टेस्ट क्रिकेट इतिहास की टॉप-5 पारियां, जब बल्लेबाजों ने खड़ा कर दिया रनों का अंबार, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

Test Cricket: जानिए क्रिकेट के इन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपनी एक ही पारी में रनों का अंबार लगाकर इतिहास रच दिया।

Published by

Test Cricket: क्रिकेट के सभी प्रारूपों में टेस्ट क्रिकेट को सबसे कठिन माना जाता है। इसे खेलने के लिए सिर्फ ताकतवर शॉट्स ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती, धैर्य, तकनीक और जुझारूपन रवैये की भी जरूरत होती है। जो इन सबको को निभाते हुए खेलता चला जाता है, उसे यह इतिहास कभी भुलाता नहीं। चलिए आप इस लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते है जिन्होंने एक ही पारी में ढेरों रन बनाए।

गैरी सोबर्स

वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह स्कोर करीब 36 साल तक टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा। उन्होंने यह पारी सिर्फ 614 गेंदों पर खेली थी और उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी।

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के भरोसेमंद बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 2006 में कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक पारी में 752 गेंदों का सामना किया और 43 चौके लगाए। इस पारी में उन्होंने कुमार संगकारा के साथ 624 रनों की साझेदारी भी की, जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

ब्रायन लारा

ब्रायन लारा का नाम इस सम्माननीय सूची में दो बार आता है, और इससे यह साबित होता है कि वे बड़े स्कोर बनाने के बाद भी रुकने वालों में से नहीं थे और अपने समय के कितने बेहतरीन बल्लेबाज थे। 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर उन्होंने उस समय टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में उन्होंने खुद ही तोड़ दिया।

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने 2003 में पर्थ टेस्ट के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने यह पारी सिर्फ 437 गेंदों पर खेली थी, जिसमें 38 चौके और 11 छक्के शामिल थे। यह पारी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनाती है।

Related Post

भारत के ‘जीनियस लाल’ गुकेश से दूसरी बार हारे Magnus, पहले पटकी थी टेबल…Video में देखें अबकी बार क्या किया?

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे महान पारियों के तौर पर हमेशा सबसे ऊपर रहेगा। साल 2004 में उन्होंने एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। यह पारी आज भी टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इस मैराथन पारी में लारा ने करीब 13 घंटे मैदान पर बिताए और 582 गेंदों का सामना किया।

Shubman Gill ने एजबेस्टन टेस्ट में खेली ऐसी पारी, टूट गए सालों पुराने रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए भारतीय युवा कप्तान

Published by

Recent Posts

Step-by-Step Guide: परफेक्ट साउथ इंडियन साड़ी ड्रेपिंग; अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर पाएं प्रोफेशनल लुक!

हर कोई कांजीवरम पहनता है, लेकिन ग्रेस सिर्फ चंद महिलाओं के पास होता है. क्या…

December 19, 2025

झाड़ू जैसे बाल हो जाएंगे रेशमी, अपनाएं ये 7 दिन का DIY हेयर मास्क चैलेंज!

क्या आपके बाल भी झाड़ू जैसे दिखते हैं? महंगे प्रोडक्ट्स को भूल जाइए! बस 7…

December 19, 2025

प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन छूट गई? रेलवे नियम बताते हैं कैसे करें टिकट का इस्तेमाल

कभी-कभी लोगों की ट्रेन छूट जाती है, जिससे वे परेशान, लाचार हो जाते हैं, या…

December 19, 2025

PF को लेकर कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने कंपनियों को दिया 6 महीने का समय, किसे और क्या होगा लाभ?

PF News: ईपीएफओ ने कर्मचारी नामांकन योजना यानी एंप्लाइज एनरोलमेंट स्कीम के तहत कंपनियों यानी…

December 19, 2025