रांची ODI से पहले कप्तान केएल राहुल ने बिना किसी झिझक के माना कि टीम इंडिया को स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी में दिक्कत हो रही है. लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि टेस्ट सीरीज की हार का बोझ अब टीम के साथ नहीं है और खिलाड़ी पूरी तरह नई सोच के साथ मैदान में उतरेंगे. राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें सामने आईं. आइये उन बातों पर एक नजर डालते हैं.
केएल राहुल ने कहा, “मैं पक्का जवाब नहीं दे सकता कि हम स्पिन को अच्छे से क्यों नहीं खेल पाए हैं. मैं कह सकता हूं कि हम पिछली एक-दो सीरीज में स्पिन को अच्छे से नहीं खेल पाए हैं. हम यह समझते हैं, और हम जानते हैं कि यह हमारी बैटिंग स्किल्स का हिस्सा है. हम (सुनील) गावस्कर सर से बात करके सीख सकते हैं. हम स्पिन को अच्छे से खेलने पर काम कर रहे हैं. लेकिन यह रातों-रात नहीं होग. मुझे नहीं पता कि हम पहले स्पिन को अच्छे से क्यों खेलते थे और अब क्यों नहीं. इसके कई कारण हैं. लेकिन हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.”
टेस्ट हार का साया ODI पर नहीं मंडराएगा
कप्तान केएल राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कई और बातें साफ कर दीं. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार को भूली नहीं है, लेकिन वह इसे अपने साथ लेकर भी नहीं चल रही है। कैप्टन केएल राहुल ने कहा, “टेस्ट और ODI अलग-अलग फॉर्मेट हैं, जिनमें अलग-अलग खिलाड़ी होते हैं। हमने गुवाहाटी और कोलकाता में निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ज्यादा ODI नहीं खेले हैं। हम समझते हैं कि हमें मैच में कई टैक्टिकल बदलाव करने होंगे. हम आज जीजी भाई (कोच गौतम गंभीर) से भी बात करेंगे.”
धोनी से राहुल की खास अपील
धोनी के होमटाउन में केएल राहुल ने भी मैच के लिए रांची के राजकुमार से जोरदार अपील की. उन्होंने कहा, “हम सभी MS भाई के फैन रहे हैं. MS जैसी पर्सनैलिटी को जानना और उनका दोस्त होना बहुत अच्छी बात है.. हम सभी उनके अंडर और उनके साथ खेले हैं.” हम चाहेंगे कि MS आएं और बड़ी भीड़ देखें, और हम उनके लिए मैच जीतकर उन्हें खुश कर देंगे.”

