Palash Muchhal and Smriti Mandhana Marriage Controversy: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छाल की शादी की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. बीते दिन से पहले स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की प्री-वेडिंग की फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रही थीं. फिर एक खबर आई कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद क्रिकेटर और पलाश मुच्छाल की शादी रोक दी गई है. लेकिन, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं जो किसी को भी हैरान कर सकते हैं.
क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश?
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी रुकने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फ्लर्टी चैट्स वायरल हो रही हैं. इन वायरल चैट्स को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह फ्लर्टी चैट्स पलाश मुच्छाल ने एक महिला के साथ की हैं. चैट्स के स्क्रीनशॉट मैरी डी’कोस्टा नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट की हैं. चैट्स में देखा जा सकता है कि स्मृति मंधाना के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और उनके टूर्स की बात की गई है.
कथित तौर पर पलाश मुच्छाल की वायरल चैट्स में महिला (शायद मैरी) की तारीफों में पुल बांधे गए हैं. इतना ही नहीं, उन्हें स्विमिंग, स्पा और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का न्योता दिया गया है. वहीं, जब सामने से महिला ने पूछा कि क्या वह स्मृति से प्यार करते हैं, तो इसका जवाब टाला गया है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं पलाश मुच्छाल!
फ्लर्टी चैट्स के वायरल होने के बाद सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छाल की जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है. पलाश मुच्छाल के नाम पर वायरल हो रही चैट्स सत्य हैं या नहीं, इसकी हम किसी तरह से पुष्टि नहीं करते हैं. बता दें, चैट्स के स्क्रीनशॉट्स रेडिट थ्रेड्स पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर ऐसा दावा कर रहे हैं कि वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान पलाश का एक कोरियोग्राफर से अफेयर था और शायद यही शादी रुकने की असली वजह है.
वहीं, कुछ लोगों ने यह कहा कि परिवार इस समय मुश्किल समय देख रहा है, ऐसे में उन्हें अकेला छोड़ दें और ऐसी अफवाहें न फैलाएं. इतना ही नहीं, एक रेडिट इस्तेमाल करने वाले ने लिखा, स्मृति वर्ल्ड कप जीतने वालीं मजबूत महिला हैं, लेकिन यह धोखा उनके लिए मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना? बेटी की शादी से कुछ घंटे पहले आया हार्ट अटैक
स्मृति मंधाना ने डिलीट किए पलाश संग सगाई के पोस्ट
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी रुकने की खबरें सामने आने के कुछ समय बाद ही क्रिकेटर ने सिंगर संग अपनी सगाई, प्रपोजल और प्री-वेडिंग की सभी फोटोज-वीडियो को डिलीट कर दिया है. स्मृति मंधाना के सभी फोटो और वीडियो डिलीट करने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और पलाश मुच्छाल के धोखे वाली अफवाहों को हवा मिल रही है.
हालांकि, स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छाल की फैमिली से शादी रुकने पर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी हैं. कुछ लोग हैं जिनका कहना है कि स्मृति और पलाश के रिश्ते को किसी की नजर लग गई है. वहीं, कुछ शादी रुकने के पीछे परिवारों के बीच में कलह भी बता रहे हैं.
पलाश की बहन ने शादी रुकने पर की अपील
पलाश मुच्छाल की बहन पलक मुच्छाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अफवाहों को रोकने की अपील की है. पलाश की बहन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, स्मृति के पिता की सेहत की वजह से स्मृति और पलाश की शादी रोक दी गई है. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि परिवारों की प्राइवेसी की इस नाजुक समय में इज्जत करें.
वहीं, स्मृति मंधाना के मैनेजर ने एएनआई को शादी रुकने और क्रिकेटर की पिता की हेल्थ पर अपडेट दिया है. स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि श्रीनिवास मंधाना की हेल्थ को लेकर तब पता चला जब उस दिन नाश्ता करते समय उनमें हार्ट रिलेटेड परेशानी के लक्षण दिखने शुरु हुए. जब उनकी हालत में सुधार नहीं आया तो स्मृति के परिवार ने एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले गए. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति के पिता अस्पताल में एडमिट हैं और क्रिकेटर चाहती हैं कि पहले उनके पिता ठीक हो जाएं उसके बाद वह शादी करेंगी.
पलाश की बिगड़ी सेहत पर सिंगर की मां का अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना की तबीयत बिगड़ने के बाद पलाश मुच्छाल की सेहत भी खराब हो गई थी. ऐसा दावा किया जा रहा था कि वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी बढ़ने की वजह से पलाश को भी अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था. अब सिंगर और म्यूजिक कंपोजर की मां ने अपने बेटे यानी पलाश की सेहत पर अपडेट दे दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पलाश ने ही स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद शादी रोकने का फैसला लिया था. पलाश की मां अमिता ने एचटी को बताया कि पलाश को स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने से झटका लगा है और उसने शादी रोकने का फैसला लिया. रिपोर्ट की मानें तो, सिंगर की मां ने यह भी कहा, पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है…स्मृति से ज्यादा यह दोनों क्लोज हैं. जब उनको हो गया तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उसको अभी फेरे नहीं करने जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते.
पलाश की मां ने यह भी कहा कि पलाश की रोते-रोते एक दम तबीयत खऱाब हो गई. 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा. IV ड्रिप चढ़ी, ईसीजी हुआ और दूसरे टेस्ट हुए. सब नॉर्मल आए और स्ट्रेस बहुत है. बता दें, पलाश मुच्छाल के धोखे और फ्लर्टी चैट्स को लेकर अभी तक सिंगर-म्यूजिक कंपोजर या उनकी फैमिली की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

