Home > खेल > 18 करोड़ में KKR के हुए पथिराना, कभी CSK डॉक्यूमेंट्री में धोनी से रिश्ते को लेकर किया था बड़ा खुलासा

18 करोड़ में KKR के हुए पथिराना, कभी CSK डॉक्यूमेंट्री में धोनी से रिश्ते को लेकर किया था बड़ा खुलासा

Matheesha Pathirana: मथीशा पथिराना ने कहा है कि एमएस धोनी मेरे पिता जैसे हैं, क्योंकि उनसे मुझे बहुत समर्थन और मार्गदर्शन मिलता है. पथिराना ने ये भी कहा है कि जिस तरह से धोनी ने मेरा सपोर्ट किया है, मैं धोनी को अपना क्रिकेट पिता मानता हूं.

By: Mohammad Nematullah | Last Updated: December 16, 2025 6:01:21 PM IST



Matheesha Pathirana: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को उनके एक साथी खिलाड़ी ने ‘क्रिकेटिंग पिता’ कहा है. यह खिलाड़ी कोई और नही तेज़ गेंदबाज मथीशा पथिराना है. मथीशा पथिराना ने 2022 में IPL में डेब्यू किया था. वह एडम मिल्ने की जगह टीम में शामिल हुए थे. और तब से CSK के लिए खेल रहे है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें मथीशा पथिराना भी शामिल थे.

पथिराना की मां ने क्या कहा?

CSK द्वारा जारी एक डॉक्यूमेंट्री में पथिराना की मां ने CSK के दिग्गज धोनी के प्रति आभार व्यक्त किया है. जो 2008 में IPL की शुरुआत से ही टीम से जुड़े हुए है और कहा कि ‘धोनी के बारे में बताने के लिए शब्द नहीं है, सच में भगवान जैसे है. जिस तरह मथीशा अपने पिता का सम्मान करता है, उसी तरह वह धोनी का भी सम्मान करता है.’ यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है. पथिराना परिवार के लिए, धोनी एक पिता समान है. जब वह 2022 में CSK में शामिल हुए थे, तब वह अपने देश में भी ज़्यादा जाने-माने नहीं थे. अब उन्होंने बड़ा नाम और काफी दौलत कमाई है.

Premanand Ji Maharaj: एक बार फिर प्रेमानंद जी के दरबार में विराट और अनुष्का ने लगाई हाजरी, लिया आशीर्वाद

एमएस धोनी मेरे पिता जैसे…

डॉक्यूमेंट्री में पथिराना कहते है ‘धोनी मेरे लिए पिता जैसे हैं क्योंकि जब मैं CSK के साथ होता हूं, तो वह मुझे बहुत सपोर्ट, गाइडेंस और सलाह देते है. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मेरे पिता घर पर करते थे. इसीलिए मैं धोनी को अपना क्रिकेटिंग पिता मानता हूं. पथिराना ने उस समय को भी याद किया जब वह पहली बार धोनी से मिले थे, जिन्होंने उनकी तरफ मुड़कर पूछा था “हाय, माही कैसे हो?” “माही” नाम पथिराना के क्रिकेटिंग निकनेम, बेबी मलिंगा से आया है, क्योंकि उनका बॉलिंग एक्शन श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा जैसा है.

Advertisement